ताज़ा खबरें

टीआई सिसौदिया ने लिखा- बीच राह में तुम अकेला छोड़कर चली गई… मैं अगले जन्म में भी तुम्हें मिलूंगा


उज्जैन।संक्रमण की दूसरी लहर पुलिस और उनके परिवार पर घातक साबित हो रही है। एक माह में शहर के तीन पुलिसकर्मियों की मौत के बाद बुधवार को एक और दुखद खबर सामने आई। भैरवगढ़ थाना प्रभारी योगेंद्रसिंह सिसौदिया की पत्नी दीप्तिसिंह 45 साल का लंग्स में इंफेक्शन होने से निधन हो गया। दीप्ती सिंह 5 दिन से माधव क्लब रोड स्थित निजी अस्पताल में उपचाररत थीं। आश्चर्य की बात यह है दीप्ति सिंह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। ऑक्सीजन लेवल भी मंगलवार रात तक 92 था। सिर्फ लंग्स में इंफेक्शन बताया था वह भी 25 प्रतिशत।
इसके बावजूद उनकी जान नहीं बची। बुधवार को टीआई सिसौदिया की पत्नी के निधन की खबर लगते ही एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल, एएसपी अमरेंद्रसिंह चैहान समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। कोरोना गाइड लाइन के तहत दीप्ति सिंह सिसौदिया का त्रिवेणी मोक्षधाम पर अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि पति योगेंद्रसिंह ने दी। मूलतरू रतलाम निवासी सिसौदिया वर्तमान में देवास रोड स्थित पार्श्वनाथ सिटी में रहते हैं और उनके दो बच्चे हैं। अधिकारियों समेत पुलिस जवानों ने उन्हें ढांढस बंधाया। बुधवार शाम को सिसौदिया दोनों बच्चों को लेकर रतलाम चले गए।

मुखाग्नि के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालीय मंगलवार रात बारह बजे तक दीप्ति सिंह अस्पताल में उपचाररत रहते हुए अच्छे से बातचीत कर रही थीं। ऑक्सीजन लेवल भी 92 था। उनके पड़ोस में एसपी कार्यालय के रीडर चैबे की पत्नी भी भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि जल्दी से ठीक हो जाओ, तब दीप्ति सिंह ने यह तक कहा कि बस जल्दी छुट्टी हो जाएगी लेकिन अलसुबह उनकी मौत की खबर ने चैंका दिया। पति योगेंद्र सिंह को यकीन नहीं हो रहा था कि पत्नी इस तरह छोड़कर चली गई। उन्हें मुखाग्नि देने के बाद योगेंद्रसिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली कि जन्म जन्मांतर का साथ निभाने का वादा करने वाली मुझसे बीच राह में धोखा देकर चली गई, पर यह मत समझना कि मैं अलग जन्म मैं नहीं मिलूंगा। हमारा साथ जन्म जन्मांतर का है। बस दुरूख इस बात का रहेगा कि अब लड़कर मनाऊंगा किसे।
मुखाग्नि के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालीय आई लव यू माय डियर, मैं कमजोर नहीं हूं। जिस तरह तुम दोनों बच्चों का ध्यान रखती थी, मैं भी वैसे ही ध्यान रखूंगा। पिछले साल इसी कोरोना ने नीलगंगा टीआई पाल को छीन लिया, वे भी हंसते हुए ही चले गए- पुलिस महकमे के लिए भैरवगढ़ थाना प्रभारी योगेंद्रसिंह सिसौदिया की पत्नी का निधन बहुत दुरूखद है। बुधवार को महकमे में इसी का जिक्र था और सभी दुरूखी थे कि दीप्ति भाभी अच्छी-भली थीं, बहुत स्ट्रांग थीं। मुस्कराती रहती थीं, वे कैसे संक्रमित हो गईं। इस कोरोना ने पिछले साल इसी तरह नीलगंगा टीआई यशवंत पाल को भी छीन लिया। वे भी हंसते हुए ही हम सबके बीच से चले गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button