पटना में भर्ती कोरोना पॉजिटिव महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास, वीडियो वायरल
पटना।कोरोना काल में बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। सोमवार को शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल के कोविड आइसीयू वार्ड में भर्ती महिला मरीज की बेटी ने अपनी मां के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। इंटरनेट मीडिया के जरिए जैसे ही वीडियो सामने आया, शास्त्रीनगर थाने की पुलिस अस्पताल पहुंच गई। देर शाम तक पुलिस मामले की छानबीन में जुटी रही। एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही एक टीम अस्पताल भेजी गई, वह जांच में जुटी है। वहीं, थानेदार रामशंकर ने बताया कि देर शाम तक लिखित आवेदन नहीं मिला है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीज के स्वजन जो भी आरोप लगा रहे, वह बेबुनियाद है। अस्पताल प्रशासन जांच में पूरा सहयोग कर रहा है।
वीडियो में बेटी को इशारे से आपबीती बताई पीड़िता ने-पीडित महिला की उम्र करीब 45 साल है। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह उसकी पुत्री अस्पताल पहुंची। उसे पता चला कि मां के साथ कुछ गलत हुआ है। फिर वह वीडियो बना मां से इशारे में पूछ रही थी कि उसके साथ क्या हुआ? तुम्हारे साथ बदसुलूकी हुई? क्या, कुछ हुआ है? हां या ना में इशारा करो। वह बार-बार पूछ रही थी कि तुम्हारे साथ क्या हुआ? रविवार की शाम में घर जाने के बाद आइसीयू में तीन-चार लोग घुस गए। आरोप है कि उन लोगों ने पीडिता के साथ बदसुलूकी की। दुष्कर्म का प्रयास किया। पीडिता पिछले दस दिनों से भर्ती है। बेटी के आरोपों का वीडियो वायरल होते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं, पुलिस बिना आवेदन के ही टीम गठित कर मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने पीडित परिवार से भी संपर्क किया है। पुलिस आइसीयू के बाहर लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधर पर जाॅंच कर रही है कि, वहां रात में किसकी ड्यूटी थी? जिन पर आरोप लगे हैं, वे कौन हैं? ऐसे कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।
जबकि अस्पताल प्रशासन ने आरोपों को बताया बेबुनियाद-अस्पताल प्रबंधन ने बयान जारी कर कहा है कि आइसीयू में इलाज के दौरान एक मरीज के रिश्तेदार ने बदसुलूकी का आरोप लगाया है। आंतरिक जांच में पाए गए तथ्यों के आधार पर आरोपों की जांच की गई तो पता चला कि आरोप निराधार हैं। जिस महिला ने छेडखानी का आरोप लगाया है, उसका सेंस पूरी तरह काम नहीं कर रहा है। वो कभी मास्क निकाल देती है तो कभी दूसरा इक्विपमेंट्स। लिहाजा, यह साइकोसिस का मामला लग रहा है। जिसमें आदमी उस चीज की कल्पना कर लेता है, जो असल में हुआ ही नहीं। वह मरीज वार्ड में भर्ती है, जहां 20-25 मरीज हैं। ऐसे में बाहरी आदमी का अंदर आना और छेडखानी करना असंभव है। आंतरिक जांच हो रही है और पुलिस भी जांच कर रही है। पुलिस की जांच में अस्पताल प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है।