ठाठीपुर की देसी शराब की दुकान में लगी आग, 300 पेटी खाक,हकीकत या साजिस
ग्वालियर । कोरोना महामारी के बक्त घटनाओं को शक की नजर से भी देखा जाता है,थाटीपुर स्थिति देशी शराब की दुकान में सोमवार देर रात करीब दो बजे आग लग गई। आग कैसे लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना मिलते ही पुलिस ने फायर अमले को सूचना दी और आग पर काबू पाया। सुबह आबकारी विभाग के अधिकारियों और शराब ठेकेदार को सूचना दी गई। जांच के दौरान पता चला कि तीन सौ पेटी देशी शराब की खाक हो गई हैं। इस मामले में साजिश होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। आबकारी विभाग की टीम जांच में जुट गई है।।
आबकारी की सहायक आबकारी अधिकारी अंशु सिंह दलबल के साथ सुबह आग की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंच गई थीं। यहां आबकारी ठेकेदार की मौजूदगी में जांच की गई और पता चला कि तीन सौ पेटी शराब जल गई है। आबकारी विभाग की टीम हर पहलू पर जांच कर रही है।
अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन, विक्रय पर रोकथाम के लिए नयागांव में 1000 किलोग्राम गुड़लाहन व 80 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर तीन केस दर्ज किए गए। दूसरी कार्रवाई में घाटीगांव में कंजरों के डेरे पर लगभग 2100 किलोग्राम गुड़ लाहन व 20 पाउच मदिरा व मदिरा निर्माण की दो भट्टी जब्त की गईं। बेला की बाबड़ी रोड किनारे (बजरंग का पुरा) मात्र 100 मीटर अंदर 13 ड्रम लाहन कुल 2600 किलोग्राम व 20 लीटर मदिरा जब्त की गई। पकड़ी गई शराब की कुल कीमत करीब तीन लाख पचास हजार रुपये आंकी गई है। सहायक आयुक्त संदीप शर्मा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में आरक्षक सत्य नारायण इन्दोरिया, पंकज शर्मा, सुनील सिंह, शिवराज गुर्जर, प्रकाश सखवार, छविराज कदम और संजय भदौरिया के साथ होमगार्ड्स आरक्षक भरोसीलाल व आबकारी ड्राइवर की सराहनीय भूमिका रही।