सावधान पेटीएम के माध्यम से ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय,
वाराणसी,। जालसाज अक्सर नए- नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बनाते रहते हैं जितनी सावधानी के इस्तहार हम पढते है,और समझते है उससे एक कदम आगे जाकर ठग काम करना शुरू कर देते है।। शहर में इन दिनों जालसाजों का एक गिरोह पेटीएम के माध्यम से ठगी कर रहा है। यह ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर दुकानदार को बरगला देते हैं। आपके पेटीएम अकाउंट को स्कैन कर पेमेंट करते हैं जिसका मैसेज उनके मोबाइल पर दिखता है, लेकिन वह पैसा आपके अकाउंट में कैश नहीं होता।
बुधवार की दोपहर लगभग एक बजे करौंदी स्थित हाट में ऐसा मामला आया है। करीब 23 साल का एक युवक मुंह पर मास्क लगाकर गमछा से सिर को बांधे पहुंचा और 1750 रुपए का सामान खरीद कर ऑनलाइन पेमेंट को कहा। उसने अपने फोन पे के माध्यम से 1750 रुपए ऑर्गेनिक हाट के अकाउंट में पेड दिखाया। लेकिन वह पैसा वास्तव में ऑर्गेनिक हाट के अकाउंट में नहीं गया। दुकानदार ने उस नवयुवक को थोड़ी देर बैठाकर सोचा कि कभी-कभी सर्वर डाउन होने के वजह से मैसेज लेट आता है और उसके मोबाइल पर तो पेड दिखाया ही है यह सोच कर उसे जाने देता है।
दुकानदार ने उसका मोबाइल नंबर नोट किया लेकिन उसने नंबर भी गलत दिया और सामान लेकर चला गया। कुछ देर बाद जब एकाउंट में पैसा नहीं आया तो उस नंबर पर कॉल किया लेकिन वह किसी और का नंबर था। दुकानदार से जालसाज ने कहा कि दिन सुबह कुछ और सामान लेना है इसलिए दुकानदार को भी भरोसा हो गया। गुरुवार की सुबह युवक के नहीं आने पर शक हुआ तो सीसीटीवी कैमरे में देखकर पड़ताल की। युवक की पहचान भी मुश्किल है क्योंकि वह मास्क लगाए हुए हैं और गमछे से सिर को बांधे हुए था। सूचना लंका पुलिस को दे दी गई है।
ऐसा ही मामला नेवादा स्थित कुमार ज्वेलर्स के साथ कुछ दिनों पहले हुआ। ग्राहक बनकर आये जालसाज ने गहने खरीदे और ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर 25 हजार रुपये की ठगी कर फरार हो गया।एकाउंट में पैसा नहीं आया तो दुकानदार के पास पछताने के अलावा कुछ नहीं रहा।