हाई कोर्ट में फिल्मी गानों की गूंज ,बाबा रामदेव के खिलाफ मामले की सुनवाई
नईदिल्ली।दिल्ली हाई कोर्ट में गुरुवार को योगगुरु बाबा रामदेव के खिलाफ दायर एक याचिका पर सुनवाई चल रही थी। इसी दौरान जस्टिस हरिशंकर को बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला का केस याद आ गया। जज ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैंने जूही के मामले की सुनवाई नहीं की। जज ने यह बात मजाकिया अंदाज में कही। उन्होंने कहा कि अब देखते हैं इस मामले की रिपोर्टिंग किस तरह होती है।
दरअसल, जूही चावला की 5जी टेक्नोलॉजी के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को ऑनलाइन सुनवाई की थी। इस दौरान जूही चावला ने सुनवाई का वीडियो लिंक सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। इसी वीडियो लिंक से कई लोग जुड़ गए थे। इस दौरान कई यूजर्स जूही की फिल्मों के गाने भी चलाने लगे।
‘लाल-लाल होठों पर गोरी किसका नाम है’ गाने बजाए-बहस के दौरान किसी व्यक्ति ने गाना गाना शुरू कर दिया- घूंघट की आड़ में दिलबर का… इस पर कोर्ट ने उसे म्यूट करने को कहा। कुछ देर बाद वीडियो लिंक पर दूसरा गाना सुनाई दिया- लाल-लाल होठों पर गोरी किसका नाम है… हद तो तब हो गई, जब सुनवाई के दौरान तीसरा गाना- मेरी बन्नो की आएगी बारात गूंजने लगा। इसके बाद कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कोर्ट मास्टर को इन लोगों को खोजकर अवमानना नोटिस देने का आदेश दिया।
दिल्ली हाई कोर्ट ने रामदेव को समन जारी किय इस मामले की याद जस्टिस हरिशंकर को बाबा रामदेव के केस की सुनवाई के दौरान आई। दरअसल, एलोपैथी के खिलाफ और कोरोनिल के समर्थन में रामदेव के बयान के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई। इस मामले में दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने पिटीशन फाइल की थी। ने कोर्ट से अपील की थी कि रामदेव को झूठे बयान देने और पतंजलि की कोरोनिल टैबलेट का प्रचार करने से रोकना चाहिए। की अर्जी पर हाईकोर्ट ने रामदेव को समन जारी कर दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 13 जुलाई को होगी।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भी कर चुकी है शिकायत-रामदेव के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भी केस कर चुकी है। पिछले दिनों आइएमए ने दिल्ली के आईपी एस्टेट पुलिस स्टेशन में योगगुरु के खिलाफ शिकायत दी थी। इसमें रामदेव पर महामारी एक्ट, आपदा एक्ट और राजद्रोह समेत दूसरी धाराओं के तहत एफ.आइ.आर.दर्ज करने की मांग की गई थी।