देश

देश में 61 दिन बाद कोरोना के सबसे कम मामले, 2427 लोगों की हुई मौत

कोरोना की घटती संख्या से देश को राहत की सांस


नई दिल्ली,। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार कमजोर होती जा रही है। देश के 61 दिनों के बाद एक दिन में कोविड-19 के सबसे कम एक लाख नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दैनिक पॉजिटिविटी रेट 6.34 फीसद हो गई है। इस दौरान महामारी से 2,427 और लोगों की मौत हुई है। करीब 43 दिन बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की यह सबसे कम संख्या है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आकड़ों के अनुसार 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,00,636 नए मामले मिले हैं। इसके बाद देश में महामारी के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,89,09.975 हो गई है। वहीं, संक्रमण से 2,427 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,49,186 हो गई है। उपचाराधीन मामलों की संख्या भी घटकर 14 लाख पर आ गई है। बीते दिन 1,74,399 नए मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 2,71,59,180 पहुंच गई है। यह लगातार 25वां दिन है जब स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या संक्रमितों की संख्या से अधिक है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि रविवार को 15 लाख 87 हजार 589 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिन्हें मिलाकर देश में अबतक कुल 36 करोड़ 63 लाख से अधिक हो गई है। वहीं, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस की 13 लाख 90 हजार 916 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 23 करेड़ 27 लाख 86 हजार को पार कर गया है।
बता दें कि देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button