नाबालिक को घर वालों ने पंचायत के आदेश पर 1,55000 में बेचा
नाबालिक को भगाकर ले गया था जीजा
मध्य प्रदेश के थार जिले में 15 साल की एक लड़की का सौदा उसके परिवार वालों ने 1.55 लाख रुपए में 35 साल के एक शख्स के हाथों कर दिया। बताया जा रहा है कि लड़की पिछले सप्ताह जीजा के साथ गुजरात भाग गई थी और इस बात से नाराज होकर परिजनों ने यह कदम उठाया। मामला अब पुलिस तक पहुंचा है और बच्ची की खरीद बिक्री रोक दी गई है।
यह घटना मध्य प्रदेश के थार जिले के धर्मापुरी पुलिस थाने में हुई। जिला चाइल्ड लाइन के अधिकारी पंकज जैन के हवाले से बताया गया है कि बच्ची के जीजा के साथ भागने के बाद गांव में एक पंचायत बुलाई गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायत लड़की की बड़ी बहन की शिकायत पर बुलाई गई थी, जिसमें उसने कहा था कि छोटी बहन का पति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है।
जैन ने कहा कि पंचायत के निर्देश पर परिवार के लोगों ने 35 साल के एक शख्स के हाथों लड़की का सौदा कर दिया, जोकि मन्नावर तहसील का रहने वाला है। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा। शुरुआती जांच के मुताबिक, परिजनों ने 1.55 लाख रुपए में सौदा किया था। 5 हजार रुपए अडवांस के तौर पर दे दिए गए हैं। इसके अलावा 5 हजार रुपए समुदाय के भोज के लिए भी रखे गए हैं।