मध्य प्रदेश
इंदौर में लड़की के सड़क पर डांस करने के वीडियो के बाद अब एक लड़का स्टंट करने का वीडियो हुआ वायरल
इंदौर के रसोमा चौराहे की जेब्रा क्रासिंग पर माडल के डांस का वीडियो सामने आने के बाद अब उसी जगह का एक युवक के स्टंट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो माडल के डांस करने से कुछ दिन पहले बना था। उधर डांस कर वीडियो वायरल करने वाली माडल श्रेया कालरा के खिलाफ पुलिस ने बुधवार को प्रकरण दर्ज कर लिया है। माडल ने इंटरनेट मीडिया पर रसोमा चौराहे पर डांस का वीडियो वायरल करते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की थी, लेकिन पुलिस ने इसे पब्लिसिटी स्टंट माना। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वायरल वीडियो पर कहा था कि युवती की भावना जो भी हो, लेकिन तरीका गलत है। ऐसी हरकतें आगे न हो, इसलिए ट्रैफिक नियमों के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे l उसके बाद युवती पर केस दर्ज किया गया था l