अंतर्राष्ट्रीय पटल पर दिव्यांग खिलाड़ियों ने किया नाम रोशन विकासखंड स्तरीय दिव्यांग प्रतियोगिता का आयोजन
शिवपुरी, 5 दिसंबर 2023/ विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष में जनपद शिक्षा केंद्र बदरवास द्वारा बी.टी.पब्लिक स्कूल बदरवास में दिव्यांग बच्चों के लिए विकासखंड स्तरीय दिव्यांग खेलकूद, सांस्कृतिक, सामर्थ्य प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें शासकीय/अशासकीय स्कूलों में अध्ययनरत 60 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। दिव्यांग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के अभिभावक सहित शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती पर दीप प्रज्वलन एवं पूजा अर्चना के साथ की गई। प्रतियोगिता के शुभारंभ में छाया राठौर, गरिमा ग्वाल, महक खान द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद राधा मोहन अवस्थी उपस्थित थे एवं अतिथि के रूप में दिव्यांग शिक्षक सीताराम रघुवंशी एवं राजकुमार सेन उपस्थित रहे। अतिथि देवो भवः की परंपरा का निर्वहन करते हुए अतिथियों को शाल श्रीफल एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता की अध्यक्षता घनश्याम शर्मा संचालक द्वारा की गई। दिव्यांग प्रतियोगिता में नींबू, जलेबी दौड़, रंगोली, 50 मीटर दौड़, ड्राइंग पेंटिंग कुर्सी दौड़ एवं नृत्य की प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्र-छात्राओं ने खेलों में अपना दम के साथ कैनवास में अपना हुनर दिखाया। प्रतियोगिता में उपस्थित माता एवं शिक्षिकाओं की चेयर रेस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अवस्थी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि आज के समय में दिव्यांगता अभिशाप नहीं है। पैराओलंपिक खेलों में दिव्यांग खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपना नाम रोशन किया है आप उनका उत्साह वर्धन करें। दिव्यांग बच्चों की प्रतियोगिता में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे घनश्याम शर्मा संचालक द्वारा भी संबोधित किया गया। उन्होंने कहा कि आज विभिन्न क्षेत्रों में दिव्यांग बच्चे राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं। जिन छात्रों ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया है एवं इसमें भागीदारी की है उन सभी को में बहुत बधाई देता हूं। बीआरसी तोमर एवं पूरी टीम को सफल एवं शानदार आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता की शुरुआत में सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को बिस्कुट, केले का वितरण किया गया। सभी छात्र-छात्राओं के लिए खाने की व्यवस्था की गई। प्रतियोगिता में सहभागिता एवं स्थान प्राप्त करने वाले समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं गर्म कपड़े देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 14 दिसंबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। मुख्य अतिथि शिक्षाविद राधा मोहन अवस्थी द्वारा समस्त बच्चों के लिए पेन एवं चॉकलेट डेरी मिल्क का वितरण किया गया। प्रतियोगिता जिला शिक्षा केंद्र के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी संजीव पाठक बीएससी थे। पधारे हुए अतिथियों का शिक्षक साथी अभिभावकों का और बच्चों का आभार प्रदर्शन जन शिक्षक भूपेंद्र रघुवंशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी का शानदार योगदान रहा। यह रहे परिणाम दौड़ प्रतियोगिता बालिका वर्ग प्रथम आरुषि गोस्वामी, द्वितीय कृष्णा प्रजापति, तृतीय करिश्मा बाल्मीक बालक वर्ग प्रथम रमन पटेलिया, द्वितीय हर्षित यादव, तृतीय राजा बाल्मीकि कुर्सी दौड़ प्रथम अभिमन्यु राठोर, द्वितीय कृष्णा प्रजापति, तृतीय सोना श्रीवास्तव चित्रकला प्रतियोगिता प्रथम करिश्मा बाल्मीकी, द्वितीय अंशिका बैरागी, नृत्य प्रथम सोना श्रीवास्तव द्वितीय, अंशिका वैरागी तृतीय राधिका यादव जलेबी दौड़ बालिका वर्ग प्रथम रुपाली वाल्मीकि, द्वितीय आरुषि गोस्वामी, तृतीय करिश्मा बाल्मीकि बालक वर्ग प्रथम रमन पटेलिया, द्वितीय विकास सेन, तृतीय राजकुमार पाल गोला फेक प्रथम करिश्मा बाल्मीकि, द्वितीय रुपाली वाल्मीकि, तृतीय कृष्णा प्रजापति, बालक वर्ग प्रथम हर्षित, द्वितीय देवराज, तृतीय विकास सेन, नीबू दौड़ प्रथम अंशिका वैरागी, द्वितीय करिश्मा बाल्मीकि, तृतीय रुपाली वाल्मीकि बालक वर्ग प्रथम देवरमन, द्वितीय रमन पटेलिया, तृतीय गोलू केवट प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त खिलाड़ी 14 दिसंबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।