Uncategorized

बीजेपी युवाओं को सीएम की कुर्सी सपना चाहती है । मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान के लिए पर्यवेक्षकों की घोषणा

युवाओं को सीएम की कुर्सी सौंपना चाहती है बीजेपी, छत्तीसगढ़, MP और राजस्थान के लिए पर्यवेक्षकों की घोषणा

– December 08, 2023

 राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया गया है. जबकि मनोहर लाल, के लक्ष्मण, आशा लकड़ा को मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं छत्तीसगढ़ के लिए अर्जुन मुंडा और सर्वानंद सोनोवाल को चुना गया है. ये पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक में विधायकों की राय लेंगे. 

भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षकों के नामों का ऐलान कर दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया गया है. वहीं, हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर, के लक्ष्मण, आशा लकड़ा को मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि छत्तीसगढ़ के लिए अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम को चुना गया है. ये पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक में विधायकों की राय लेंगे. बीजेपी आलाकमान की मुहर के बाद रविवार तक नामों का ऐलान हो सकता है. बताया जा रहा है कि रविवार को विधायक दल की बैठक हो सकती है.

भाजपा ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत हासिल की. इन राज्यों में कांग्रेस को करारी हार मिली. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले हिंदी पट्टी में अपनी पकड़ मजबूत कर ली. इस जीत को बीजेपी के लिए अहम माना जा रहा है. 

बीजेपी ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ा था. पार्टी ने पीएम मोदी के चेहरे और सामूहिक नेतृत्व के दम पर तीनों राज्यों में जीत हासिल की. ऐसे में बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री चेहरे का चुनाव करना है. बीजेपी आलाकमान न सिर्फ इन चेहरों के दम पर 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सभी समीकरण साधने की कोशिश में है, बल्कि स्थानीय बगावत को भी रोकना चाहता है. 

मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बीजेपी का मंथन जारी है. बीजेपी के 11 सांसदों ने संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, इन सभी ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है. इन सांसदों में कई तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री की रेस में शामिल हैं.

कहां कौन से नाम सीएम रेस में?

राजस्थान: वसुंधरा राजे, सांसद दिया कुमारी, ओम बिरला, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत और बाबा बालकनाथ के नाम सीएम रेस में हैं.

मध्यप्रदेश: शिवराज सिंह चौहान, प्रह्लाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नाम सीएम की रेस में हैं.

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, रेणुका सिंह और ओपी चौधरी के नाम सीएम रेस में हैं.  

Comments

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button