Uncategorized

 * कूड़े के ढेर में मिले नरमुण्ड और मानव शरीर की ढेरों हड्डियाँ *

•  नरमुण्ड को फेंकने जा रहे थे सफाई कर्मचारी।

•  सीबीआइ जाँच की माँग कि कांग्रेसियों ने ।

झाँसी : आजाद समाचार । शवों की दुर्गति को लेकर कठघरे में खड़े मेडिकल कॉलिज गति दिवस मानवता को शर्मसार करने वाली सच्चाई सामने आ गई। यहाँ कूड़े के ढेर में नरमुण्ड मिलने से सनसनी फैल गई। यह नरमुण्ड उस समय निकले, जब मोर्चरी के आसपास सफाई की जा रही थी। झाड़ियों के बीच खंगाला गया तो मानव हड्डियों का ढेर लग गया। यह खबर परिसर से बाहर निकली तो मामले ने तूल पकड़ लिया। काँग्रेसियों का जत्था यहाँ पहुँच गया और इस पूरे मामले को मानव अंगों की तस्करी से जोड़ा जाने लगा। पूर्व केन्द्रीय मन्त्री प्रदीप जैन आदित्य नै नरमुण्ड व हड्डियों का डीएनए टेस्ट कराते हुए उच्चस्तरीय जाँच कराने की माँग की।

मेडिकल कॉलिज में पोस्टमॉर्टम के लिए आए शवों के शरीर को जानवरों 

झाँसी : कचरे के ढेर में पड़ा नरमुण्ड, एकत्र की गई अन्दर पड़ी हड्डियाँ ।

द्वारा नोंचने की दो घटनाओं ने यहाँ पसरी सम्वेदनहीनता को उजागर कर दिया था। शवों के साथ हो रही इस दुर्गति को “आजाद समाचार” ने मुद्दा बनाया तो काँग्रेस ने इसके खिलाफ • आवाज उठा दी तो मेडिकल कॉलेज प्रशासन भी अलर्ट हो गया बुधवार को पूर्व केंद्र मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने यहां हल्ला बोल दिया जबकि दूसरी तरफ मोजड़ी परिषद में सफाई कर शुरू कर दिया सफाई कर्मचारियों ने मोचूरी परिसर में लगे कूड़े के ढेर को पलटा तो इसमें दफन की गई मानवीयता की कहानी सामने आ गई कूड़े में से नरमुंड निकले झाड़ियां साफ की गई तो मानव हड्डियों का देर लग गया । कर्मचारी इसे फेंकने जा रहे थे कि विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों की नजर पड़ गई जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया । पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि जिस प्रकार से मानव अंग मिल रहे हैं उसे लग रहा है। कि यहां पर मानव अंग को लेकर कुछ गड़बड़ियां चल रही है उन्होंने इस मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग करते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की अधिकारियों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि मानव देह जो पवित्र मानी जाती है और पांच तत्व में विलीन होना चाहिए उसके अंग कूड़े के देर में मिल रहे हैं यह गहन जांच का विषय है प्रमुख अधीक्षक की निरीक्षण में भी जर्जर लोहे की वैक्स में मिले थे सब मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में सबों की दुर्गति को लेकर उठने वाले सवालों के बाद मंगलवार को प्रमुख अधीक्षक मेडिकल कॉलेज डॉक्टर सुनीता राठौर ने निरीक्षण किया था वह मुजरी में चल रहे सुधार कार्य का निरीक्षण करने गई थी लेकिन यहां लोगे के जर्जर बॉक्स में दो सब पड़े मिले थे कर्मचारी यह भी नहीं बता पाए थे कि सब कहां से आए हैं क्या क्या कोई घटना हुई है 7 नवंबर 2023 को गोरखपुर के थाना खजनी के ग्राम छाती निवासी सत्य प्रकाश उम्र 27 वर्ष का सब मोर्चरी में लाया गया था जर्जर लोहे की वर्क में रखे इस सब का पर चूहे बाल नामली उतर गए थे 7 दिसंबर 2023 को मध्य प्रदेश के करेरा के गल्ला व्यापारी संजय जैन का सब आधुनिक पोस्टमार्टम हाउस में लाया गया था महेश कर घंटे में ही उनके सब की आंखें जानवरों ने नोच ली थी जिससे खून की धार वह निकली थी परिजनों ने हंगामा भी किया था ।

        *इनका क्या कहना * 

      एमबीबीएस के हर छात्र को नर कंकाल की जरूरत पड़ती है । इसके बिना पढ़ाई पूरी नहीं हो सकती है । मोर्चरी में भी यह मानव अंग सुरक्षित रखे रहती है, प्रथम दृष्टि या प्रतीत हो रहा है कि नर कंकाल मोचरी के अंदर रखे थे । सफाई के दौरान कर्मचारियों ने इनको बाहर रख दिए । 

                        डॉक्टर नरेंद्र सिंह सेंगर 

                    प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button