वीरा राणा ही रहेंगी मप्र की चीफ सेक्रेटरी
भोपाल : मध्यप्रदेश की मुख्य सचिव वीरा
6 महीने का सर्विस एक्सटेंशन मिला
भोपाल : मध्यप्रदेश की मुख्य सचिव वीर
राणा को 6 महीने का एक्सटेंशन मिल गया है। केंद्र सरकार से जारी आदेश के मुताबिक एक अप्रैल 2024 से 30 सितंबर 2024 तक एक्सटेंशन दिया गया है। वीरा राणा अब अगले 6 महीने तक यानी 30 सितंबर 2024 तक मध्यप्रदेश की मुख्य सचिव बनी -रहेंगी। उनका इसी महीने 31 मार्च को रिटायरमेंट होना था। जिसके बाद डॉ. मोहन यादव सरकार ने उनके एक्सटेंशन के लिए फरवरी महीने के अंतिम सप्ताह में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था। वीरा राणा 6वीं मुख्य सचिव हैं , जिन्हें एक्सटेंशन मिला है। राणा से पहले शिवराज सरकार ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को दो बार 6-6 महीने का एक्सटेंशन दिया था। बैंस के दूसरे एक्सटेंशन का 30 नवंबर को पूरा होने के बाद वीरा राणा को मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।