करैरा आधार सेंटर संचालक ग्रामीण भोले भाले अनपढ़ लोगों से वसूल रहे आधार अपडेट के नाम पर हजारों रुपए जिम्मेदार अधिकारी शिकायत करने पर भी मौन ।
करैरा आधार सेंटर संचालक ग्रामीण भोले भाले अनपढ़ लोगों से वसूल रहे आधार अपडेट के नाम पर हजारों रुपए जिम्मेदार अधिकारी शिकायत करने पर भी मौन ।
करैरा ।आजाद समाचार । करैरा नगर में संचालित आधार अपडेट सेंटर संचालक शहर के अनपढ़ और ग्रामीण जनता से आधार अपडेट संशोधन के नाम पर 150 से लेकर ढाई हजार रुपए तक भी वसूल रहे हैं ।
सूत्रों से पता चला है की करैरा जनपद पंचायत में संचालित आधार सेंटर संचालक के दलालों द्वारा आधार अपडेट और संशोधन करवाने के नाम पर 150, 200, ढाई सौ ,400, बिना शासन स्वीकृति के बसूल रहा है । भारत सरकार द्वारा संचालित इस जनहित हितेसी कार्यक्रम में जनता से निर्धारित राशि अपडेट संशोधन करने के नाम पर ना लेकर दुगनी तिगनी राशि ले रहे हैं । जानकारी के अनुसार एक ग्रामीण ने करैरा तहसीलदार सुश्री कल्पना शर्मा से इस संबंध में शिकायत की लेकिन आज तक उस पर क्या कार्रवाई की यह तो भगवान ही जान सकते हैं । लेकिन विचारे ग्रामीण भूले भले से तो आधार केंद्र संचालक के दलाल द्वारा पैसा मांगा गया जब पैसा नहीं दिया तो उसे ग्रामीण का कार्य नहीं हुआ ।
ग्रामीण जनों ने जिलाधीश महोदय से मांग की है तत्काल ऐसे आधार केंद्र संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जावे तथा आधार अपडेट संशोधन की फीस का बोर्ड भी प्रत्येक आधार संचालक के केंद्र पर चश्मा भी किया जाए । और प्रशासन को हिदायत दी जाए कि ग्रामीण जनों की शिकायत पर जांच कर तत्काल कार्रवाई करें ।