अयोध्या में रामनवमी के पर्व पर रामलाल के ललाट पर सूर्य किरण 12:16 पर 5 मिनट के लिए स्थर रहेगी ।
अयोध्या में कल रामनवमी पर
रामलला के ललाट पर सूर्य किरण
12:16 बजे से करीब 5 मिनट तक
पड़ेगी।
अयोध्या । आजाद समाचार । रामलला का दरबार श्रद्धालुओं के लिए 20 घंटे खुला रहेगा। मंगला
आरती के बाद ब्रह्म मुहूर्त में 3:30
बजे से रामलला के दर्शन शुरू होंगे।
श्रद्धालुओं को रात 11 बजे तक मंदिर
में प्रवेश कराया जाएगा। दर्शन के बीच
रामलला का अभिषेक और शिगार भी
चलता रहेगा। बुधवार रामनवमी के दिन करीब 15
लाख श्रद्धालुओं के देश-विदेश से
अयोध्या पहुंचने का अनुमान है ।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के
महासचिव चंपत राय ने सोमवार को
पत्रकार वार्ता में बताया कि रामलला
की शिंगार आरती सुबह 5 बजे होगी।
दर्शन और सभी पूजन पहले जसा ै
चलता रहेगा। भगवान को भोग लगाने
के लिए समय-समय पर थोड़ी देर के
लिए पर्दा लगाया जाएगा।अन्य दिनों में
श्रद्धालु राम मंदिर में सुबह 6:30 बजे
से रात 9:30 बजे तक दर्शन करते
हैं। रामनवमी के दिन राम मंदिर 5 घंटे
ज्यादा खुला रहेगा।
रामनवमी पर भीड़ उमड़ने के
कारण 16 से 19 अप्रैल तक सुगम
दर्शन पास, वीआईपी दर्शन पास,
मंगला आरती पास, शगार आरती ्रृं
पास, शयन आरती पास नहीं बनेंगे।
यानी चार दिन किसी भी तरह के
पास जारी नहीं किए जाएंगे। 16 से
19 अप्रैल तक सभी विशेष/वीआईपी
सुविधाएं निरस्त रहेंगी। ऑनलाइन
बुकिंग भी नहीं होगी। पहले से बने
पास निरस्त किए जा रहे हैं।
एजेंसी | निरुवनंिपुरम
इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों
ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल
गांधी के हेलिकॉप्टर की जांच की।
तमिलनाडु के नीलगिरि में फ्लाइंग
स्क्वॉड के अधिकारियों ने यह
छानबीन की। इस छानबीन के बारे
में और डिटेल अभी सामने नहीं आई
है। राहुल ने यहां नीलगिरि कॉलेज में
आर्ट्स और साइंस के स्टूडेंट्स और
चाय बागान के वर्कर्स से मुलाकात
की। तमिलनाडु के बाद राहुल गांधी
केरल के वायनाड पहुंचे। यहां उन्होंने
रोड शो किया। रोड शो के दौरान
उन्होंने कहा कि वायनाड के लोग हर
बार मुझे जो प्यार और अपनापन देते
हैं, उसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार
हूं। वायनाड का हर एक शख्स मेरा
परिवार है।
कल रामनवमी पर रामलला का
12:16 बजे सूर्यनिलक होगा ।