प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोदी सरकार में शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिराज सिंधिया कैबिनेट मंत्री पद की शफद लेंगे।
शिवराज और सिंधिया की जगह मोदी की टीम में पक्की, ।
नई दिल्ली । आजाद समाचार । रविवार आज शाम तक देश की नई सरकार अस्तित्व में आ जाएगी, जिसमें नरेन्द्र मोदी बतौर प्रधानमंत्री तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश की विदिशा सीट से 8 लाख से अधिक वोटों की प्रचंड जीत हासिल कर सांसद चुने गए शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan ) और गुना लोकसभा सीट से प्रचंड बहुमत हासिल कर सांसद चुने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) को दिल्ली से फोन आ गया है। यानी ये तो तय हो गया कि, शिवराज और सिंधिया को मोदी केबिनेट ( Modi Cabinet 3.0 ) में बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है। जानकारी ये भी है कि आज शाम को नरेंद्र मोदी के प्रधनमंत्री पद ( Narendra Modi PM Oath ) की शपथ लेने के साथ साथ 35 अन्य सांसद भी मंत्री पद की शपथ लेंगे।.
बता दें कि शाम 7.15 बजे दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में नरेद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रभानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रण करेंगे। इसी के साथ मोदी जवाहरलाल नेहरू के बाद देश के ऐसे दूसरे प्रदानमंत्री बन जाएंगे, जो तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री चुने जाएंगे। जानकारी सामने आई है कि नरेंद्र मोदी के पीएम पद की शपथ के साथ देशभर से करीब 35 सांसद भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। इनमें मध्य प्रदेश से शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम फाइनल हो चुका है। हालांकि, जानकारी ये भी है कि, इस बार भाजपा को फिर से सत्ता में पहुंचाने में मध्य प्रदेश का बड़ा योगदान रहा है, इसलिए और भी एक या दो सांसदों को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है।
खासतौर पर मोदी कैबिनेट में जातिगत समीकरण का भी खास ध्यान रखा जाना है। कहा जा रहा है कि अगर 8 बार के सांसद वीरेन्द्र कुमार खटीक को मंत्री नहीं बनाया गया तो उनके स्थान पर उनके ही वर्ग (एससी) से किसी सांसद को मंत्री बनाया जाएगा। इसमें देवास सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी का भी नाम सामने आ सकता है। जानकारों की मानें तो पिछली दो केन्द्र सरकार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई नौकरशाहों या ज्युडिशियली से जुड़े लोगों को महत्व दिया है और उन्हें कैबिनेट में शामिल किया है। दो बार के सांसद सोलंकी जज रहे हैं, ऐसे में उन्हें उनकी योग्यता का लाभ मिल सकता है। इसी तरह अगर 7 बार के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते मंत्री नहीं बनाए जाते तो राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, धार से सांसद साबित्री ठाकुर या शहडोल से सांसद हिमाद्री सिंह में से किसी एक को मंत्री बनाया जा सकता है।
मध्य प्रदेश के मन में मोदी, मोदी के मन में मध्य प्रदेश: लखन पटेल
दिल्ली: मध्य प्रदेश के मंत्री लखन पटेल ने कहा, “मोदी सरकार ने प्रत्येक कार्यकाल में अलग-अलग काम किए हैं। यह पैटर्न इस कार्यकाल में भी जारी रहेगा। मध्य प्रदेश को संसद में बड़ा प्रतिनिधित्व मिलेगा… हम हमेशा कहते हैं “मध्य प्रदेश के मन में मोदी, मोदी के मन में मध्य प्रदेश”… हमें अपने गठबंधन सहयोगियों का मजबूत समर्थन प्राप्त है।”
कौन-कौन नेता पीएम आवास पहुंचे हैं?
पीएम आवास पर हो रही बैठक में हिस्सा लेने के लिए राजनाथ सिंह, अजय टम्टा, अन्नपूर्णा देवी, चिराग पासवान, राव इंद्रजीत पहुंचे, किरेन रिजिजू, जितिन प्रसाद, सीआर पाटिल, भागीरथ चौधरी, एचडी कुमारस्वामी, हर्ष मल्होत्रा, मनोहर लाल खट्टर, जेपी नड्डा, ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे हैं. इसके अलावा नित्यानंद राय, जीतन राम मांझी, अर्जुन मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, शिवराज सिंह चौहान, पंकज चौधरी, रवनीत बिट्टू, बीएल वर्मा, मनसुख मांडविया, हरदीप सिंह पुरी, कीर्तिवर्धन सिंह भी पीएम आवास पहुंचे हैं । मंत्री पद को लेकर जानकारी नहीं- दिल्ली पहुंचने पर बोले शिवराज राष्ट्रपति भवन में आज होने वाले मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान दिल्ली पहुंचे हैं । इस दौरान जब उनसे मंत्री पद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है । देश के लिए सौभाग्य की बात है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं ।