Uncategorized

     जिले में अपराधियों की पौ बराह  ।

       

         * बृजेश पाठक जिला अधिमान्य पत्रकार *

शिवपुरी । आजाद समाचार । शिवपुरी जिले की सीमाओं के अंतर्गत गत तीन माह के अपराधों पर विचार विमर्श किया जाए तो अपराधी अपराध में बड़ी सहजता से अंजाम दे रहे हैं । लगातार जिले के अंतर्गत हर किस्म के अपराधों की एक तरह से बढ़ सी आ चुकी है । फरवरी- मार्च से 14 जून 024 तक छोटी बड़ी 1000 चोरियां होने का अनुमान है । जिनमें से जिले के विभिन्न  थानों कि पुलिस ने कुछ एक सैकड़ा चोरियों का निराकरण किया है । बांकी की चोरियों के फरियादियों की दास्तान सुनने पर यदि भरोसा किया जाए तो पुलिस रिकॉर्ड में कई सैकड़ा चोरी दर्ज ही नहीं की है । शिवपुरी जिले के 70% ग्रामों में जुआ, शराब जिस्मफरोशी के प्रदर्शन बहुत आदत में हो रहे हैं । स्मैक, चरस, गांजा एवं सटटा का रटा शिवपुरी जिले के प्रत्येक नगर परिषद, नगर पंचायत क्षेत्र के अलावा कई प्रमुख ग्रामों में चरम उत्कर्ष पर पहुंच चुका है ।

 छात्राएं ,महिलाएं, व्यापारी एवं आम साधारण जनता अपराधियों से भयभीत हो चुकी हैं । जगह-जगह बलात्कार छेड़छाड़ जिस्मफरोशी, चरस, गांजा, अफीम, इमो अवैध शराब बिक्री की घटनाएं जन्म ले रही हैं । गुंडा तत्व के अपराधी लोग सरेराह, पिस्टल ,काटटो से फायरिंग कर रहे हैं, इस प्रकार की घटनाओं से जिले में दहशत का वातावरण धीरे-धीरे जन्म ले रहा है । उदाहरण के तौर पर शिवपुरी जिले के पिछोर अनु विभाग के भौती थाना सीमा में रहने वाली एक 15 साल की नाबालिक छात्र का अपहरण कर उसके साथ गलत कार्य को अंजाम दिया । दूसरी घटना कोलारस अन्य विभाग के बदरवास कस्बे में निवास करने वाली 14 साल की नाबालिक छात्र के साथ 28 में को जब वह छात्र 10वीं पूरक परीक्षा देने गई थी तब अपराधी किस्म के सामाजिक तत्वों ने बालिका को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठ कर उसके साथ गलत कार्य किया इस तरह की अन्य कई घटनाएं घाट 4 माह से शिवपुरी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र की अंतर्गत जन्म ले चुकी हैं पुलिस ने भी कुछ अपराधियों पर कार्रवाई की है इसके बावजूद भी अपराधी पुलिस की धर पकड़ से आज भी बाहर है और अनेक प्रकार की अपराध कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button