मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के आदेशों की सरेआम उड़ा रहा प्रशासन धज्जियां।मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के आदेशों की सरेआम उड़ा रहा प्रशासन धज्जियां।
पट्टा अमल करने दर-दर की ठोकरें खा रहे आदिवासी ।
कलेक्टर से लेकर तहसीलदार पटवारी के काट रहे चक्कर बीस साल में भी नहीं बन पाय भूमि स्वामी
मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के आदेशों की सरेआम उड़ा रहा प्रशासन धज्जियां।
* बृजेश पाठक जिला अधिमान्य पत्रकार *
करैरा। आजाद समाचार । शिवपुरी जिले की करैरा तहसील क्षेत्र ग्राम सिंगदौआ के ग़रीब रामदयाल आदिवासी पुत्र हर प्रसाद आदिवासी एवं अमर सिंह पुत्र हर प्रसाद आदिवासी को न्यायालय नायव तहसीलदार नरवर के प्रकरण क्रमांक 4/ 2002 – 03 /19 आदेश दिनांक 30 /11/ 2002 के द्वारा ग्राम सिंगदौआ के शासकीय सर्वे नंबर 348 रकबा 0.76 एवं 363 मीन रखवा 0.50 हेक्टर के पट्टे भूमिहीन आदिवासी को हुए थे । पट्टा 22 साल बीत जाने पर भी राजस्व अभिलेख खसरा, खतौनी में इनके नाम दर्द नहीं हो पाए है।
सरकार एवं प्रशासन के मुखियाओं ने अनेक अभियान रिकॉर्ड दुरस्त करने के चलाएं मगर यह आदिवासी आज भी पट्टे प्रति लिए कलेक्टर से लेकर पटवारी के चक्कर काट रहा है । मगर आज तक उनके पेट अमल नहीं हो पाए हैं ।
अधिकारियों के बीच फुटबॉल बने यह आदिवासी शिवपुरी, नरवर, करैरा के चक्कर काट रहे हैं । मगर आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है ।