मेरठ में शिक्षिका से लूटे 1.35 लाख रुपये, बदमाश फरार,पुलिस ने किया चोरी का मामला दर्ज
मेरठ। शहर के शास्त्री नगर में बदमाशों ने पति के साथ बाइक पर जा रही शिक्षिका रश्मि से 1.35 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस घटना को छिपाने का प्रयास करती रही। काफी जद्दोजहद के बाद बैग चोरी का केस दर्ज किया गया।
शास्त्री नगर स्थित कुटी चैराहा निवासी रश्मि देवी सेठ बी.के.महेश्वरी स्कूल में शिक्षिका हैं। मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे वह पति धर्मेंद्र सिंह के साथ बैंक से 1.30 लाख रुपये लेकर घर लौट रही थी। पांच हजार रुपये शिक्षिका के बैग में पहले से ही रखे थे। गांधी आश्रम के पास बाइक पर सवार दो बदमाशों ने शिक्षिका से नोट से भरा बैग छीन लिया। दंपती ने शोर मचाया तो लोगों की भीड़ लग गई। उन्होंने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
घटना की जानकारी के बाद नौचंदी थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस ने बदमाशों की तलाश करने की बजाय दंपती से ही सवाल जवाब शुरू कर दिए। काफी जद्दोजहद के बाद देर रात चोरी का केस दर्ज किया गया। पुलिस के रवैये से पीड़ित परिवार में रोष है। वहीं, सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह का कहना है कि इस मामले जांच कराई जाएगी।
लूट की जगह चोरी का मुकदमा, पैसे भी नहीं खोले-नौचंदी थाने में लूट की वारदात को चोरी में लिखा गया है। इसमें 1.35 लाख की धनराशि भी नहीं खोली है। पुलिस वारदात के खुलासे की जगह उसे दबाने का प्रयास कर रही है।
बैंक से क्यों निकाले पैसे-शिक्षिका ने बताया कि नौचंदी पुलिस उन्हीं को धमका रही है। उनसे कह रही है कि बैंक से पैसे क्यों निकाले हैं। एटीएम से निकालने चाहिए थे। शिक्षिका के पति ने बताया कि उनका शास्त्री नगर में मकान बन रहा है। इसमें पैसे की जरूरत थी।