अब आया सरकारी कोविड-19 ऑफर
भिण्ड| शादियों के सीजन में शादियों में भीड़ कम करने और कोरोना चैन को तोड़कर इसके बढ़ते दुष्प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से भिण्ड पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने एक नवाचार करते हुए केवल 10 लोगों की मौजूदगी में शादी करने वाले दूल्हा-दुल्हन को अपने साथ डिनर कराने एवं एसडीएम द्वारा सम्मानित कराए जाने की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक के इस नवाचार की हर कोई तारीफ कर रहा है।
दरअसल इस समय कोरोना का संकट पूरे चरम पर है। कोरोना बेतहाशा रफ्तार से बढ़ रहा है। इसी बीच शादियों का सीजन भी शुरू हो गया। पिछले साल भी कोविड 19 के चलते हुए लॉक डाउन के बाद बड़ी संख्या में शादियां कैंसिल हुईं थीं। जिसके चलते इस साल अप्रैल माह में शुरू हुए शादी के सीजन में बड़ी संख्या में शादियां हो रहीं हैं। ऐसे में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शादियों में सीमित संख्या में लोगों की अनुमति दी जा रही थी। मैरिज गार्डन से 100 एवं घर से शादी करने पर 50 लोगों की अनुमति दी जा रही थी। अनुमति लेने में भारी भीड़ होने के चलते शादी के कार्ड को ही अनुमति माने जाने की पहल जिला प्रशासन ने की, लेकिन कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत भी दी। अब भिण्ड एसपी मनोज कुमार सिंह ने एक और नवाचार करते हुए केवल 10 लोगों की उपस्थिति में शादी करने वाले दूल्हा-दुल्हन को अपने साथ डिनर करने एवं एसडीएम द्वारा सम्मानित करने का ऑफर दिया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि लोग शादियों में भीड़ को कम करने की कोशिश करेंगे। हर कोई पुलिस अधीक्षक के इस नवाचार की प्रशंसा कर रहा है।