पत्नी ने जब जेसीबी के सहारे खेत में दफनाया शव
मऊ। घोसी तहसील के सोनाडीह गांव निवासी एक व्यक्ति की रविवार की रात मौत हो गई। उसे कोरोना संक्रमित होने की आशंका के कारण शव उठाने के लिए भी कोई नहीं पहुंचा। परिवार के सदस्यों ने भी हाथ खड़े दिए। इस पर किसी तरह से पत्नी ने शव बाहर निकलवा कर जेसीबी के सहारे खेत में दफन करा दिया।
गांव निवासी व्यक्ति शनिवार को अहमदाबाद से लौटा था। उसकी तबीयत खराब थी। डाक्टर के पास जाने से पहले रविवार को उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार वह कोरोना संक्रमित था। उस व्यक्ति की पत्नी का आरोप है कि पति की मौत की सूचना उसने घोसी प्रशासन तथा बड़राव सीएचसी को दी लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा। करीब दस घंटे बाद डायल 112 पर सूचना दी गई। इसके बाद डायल 112 के लोगों की मौजूदगी में जेसीबी से खेत में गड्ढा खोदकर शव दफनाया गया। सीएमओ डॉ. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि सोनाडीह में मौत की जानकारी उनके संज्ञान में है। लेकिन उसकी मौत संक्रमण से हुई है, इसकी जानकारी नहीं है। क्योंकि उसने जिले में कहीं जांच नहीं कराई थी।