बॉलीवुड

जालंधर में आज होगी सुगंधा मिश्रा- डॉ. संकेत भोसले की शादी,


कॉमेडियन और सिंगर सुगंधा मिश्रा आज डॉ. संकेत भोसले से शादी करेंगी। उनकी शादी की रस्में जालंधर, पंजाब में होंगी। इससे पहले शनिवार को संकेत ने सोशल मीडिया पर अपनी और सुगंधा की मेहंदी सेरेमनी का वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों वीडियो कॉल पर एक-दूसरे की मेहंदी दिखाते नजर आ रहे थे और बैकग्राउंड में श्मेहंदी लगाके रखनाश् गाना बज रहा है। पिछले दिनों एक एक बातचीत में सुगंधा ने अपनी शादी की डिटेल साझा करते हुए कहा था, ष्आपको यकीन नहीं होगा कि मैंने अपने वेडिंग अटायर की तैयारी पिछले साल दिसंबर में शुरू कर दी थी। मेरे लिए यह मायने नहीं रखना कि शादी 20 लोगों की मौजूदगी में हो रही है। मैं हमेशा से अपनी शादी में 10 किलो का लहंगा पहनना चाहती थी।ष्

  1. कंगना ने शेयर की जावेद अख्तर की शायरी, लिखा- उससे मैं कुछ पा सकूं ऐसी कहां उम्मीद थी
    जावेद अख्तर के साथ कंगना रनोट के विवाद से हर कोई वाकिफ है। कंगना जावेद पर उन्हें धमकाने का आरोप लगा चुकी हैं और उन्हें बॉलीवुड की नेपोटिज्म गैंग का हिस्सा बता चुकी हैं। वहीं जावेद कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करा चुके हैं, जो फिलहाल अदालत में है। हालांकि, रविवार को कंगना ने विवाद को किनारे रखते हुए जावेद अख्तर की एक शायरी सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जो चर्चा का विषय बनी हुई है। उन्होंने अपनी कुछ फोटोज के साथ लिखा, ष्खैर मैं प्यासा रहा मगर उसने इतना तो किया, मेरी पलकों की कतारों को वो पानी दे गया। उससे मैं कुछ पा सकूं ऐसी कहां उम्मीद थी, गम भी शायद वो बराए मेहरबानी दे गया। उम्र भर दोहराऊंगा ऐसी कहानी दे गया।ष्
  2. कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए आगे आईं विद्या बालन, लोगों से की उनके साथ जुड़ने की अपील
    कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच सेलिब्रिटीज लगातार अपने स्तर पर जरूरतमंदों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में नाम जुड़ा है एक्ट्रेस विद्या बालन का। उन्होंने कोविड पेशेंट्स की देखभाल में लगे देश भर के मेडिकल स्टाफ को 1000 पीपीई किट्स भेजे हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से उनके इस अभियान में जुड़ने की अपील की है। विद्या ने कहा है कि जो भी शख्स उनके इस काम में साथ आएगा, उसे वे पर्सनली थैंक यू मैसेज का वीडियो भेजेंगी, जो हमेशा के लिए यादगार बन सकता है। पिछले साल भी विद्या बालन ने कोरोना की वजह से प्रभावित जरूरतमंदों की काफी मदद की थी।
  3. मनीष मल्होत्रा ने दी कोरोना को मात, वैक्सीन लेने की वजह से सिर्फ 7 दिन में हो गए रिकवर
    फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने महज एक सप्ताह के अंदर कोरोना वायरस को मात दे दी है। 54 साल के मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए लिखा, ष्दो बार कोविड निगेटिव आया। शुभकामनाओं और दुआओं के लिए आभार। वैक्सीनेशन ने मुझे तेजी से रिकवर होने में मदद की। वैक्सीनेशन सभी के लिए जरूरी है।ष् 17 अप्रैल को मनीष मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर अपने कोविड पॉजिटिव होने की सूचना दी थी। उनके मुताबिक, संक्रमण का पता चलते ही वे आइसोलेशन में चले गए थे और घर में ही क्वारैंटाइन थे। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर्स की सलाह के हिसाब से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button