बेटी के विवाह के लिए जब गृह मंत्री ने भेजा 2 लाख रु. का सामान
दतिया।गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बिलौनी निवासी केवट परिवार की बिटिया को विवाह में दो लाख रुपए कीमत का सामान उपलब्ध कराया है। सोमवार को कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए विवाह हुआ और कन्या अपने ससुराल के लिए खुशी-खुशी विदा हुई। ग्राम विलौनी निवासी ओमप्रकाश केवट की पुत्री पूनम का सोमवार को विवाह था। ओमप्रकाश की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। ओमप्रकाश ने गृह मंत्री डॉ. मिश्रा को अपनी पीड़ा बताई। डॉ. मिश्रा ने उसे आश्वस्त किया कि विदा से पहले ही पूरा सामान घर पहुंच जाएगा। सोमवार शाम को बारात आने वाली थी। इससे पहले ही भाजपा नेता डॉ. सुकर्ण मिश्रा विलौनी में ओमप्रकाश के घर पहुंचे।
उनके साथ एक ट्रैक्टर ट्रॉली में शादी का पूरा सामान फ्रिज, कूलर, पंखा, डबल बेड, ड्रेसिंग टेबल, सोफा, अलमारी, वॉशिंग मशीन समेत पूरा सामान भरा था। भाजपा नेता डॉ. मिश्रा ने कहा कि ये भेंट गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने भेजी, लेकिन वे किसी कारण से उपस्थित नहीं हो सके। यह देखकर ओमप्रकाश और उनकी बेटी खुश हो गई।इस भेंट किए गए सामान के साथ ससुराल विदा हुई। इस दौरान अतुल भूरे चैधरी, मंडल अध्यक्ष बृजेश यादव भी मौजूद रहे।