ग्वालियर में मंगलवार को मिले 1133 नए संक्रमित, 42 की मौत
ग्वालियर।।जिले में लगातार कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि मंगलवार को 1133 नए संक्रमित मिले हैं। साथ ही 42 संक्रमित की मंगलवार को मौत भी हुई है। इनमें से 31 संक्रमित ग्वालियर के हैं। बीते 4 दिन में 177 मौत जिले में हो चुकी है। लगातार संक्रमित की संख्या बढ़ने पर शहर में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की किल्लत साफ दिखाई दे रही है। मंगलवार को कमलाराजा अस्पताल में अचानक ऑक्सीजन खत्म होने के बाद स्थिति बिगड़ गई थी। प्रशासन लगातार हर स्थिति पर नियंत्रण रखे हुए है।
कोरोना की दूसरी लहर अब अपने चरम पर है। प्रदेश में हर दिन हजारों की संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं। बड़े शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन व ग्वालियर हाल इस समय तो काफी खराब हैं। हर दिन के साथ बढ़कर ही नए संक्रमित सामने आ रहे हैं। जिस कारण ऑक्सीजन संकट गहरा गया है। खुद मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश के अन्य मंत्री सिर्फ ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने में लगे हैं। लगातार ओडिसा, मोदीनगर यूपी व अन्य प्रदेशों से ऑक्सीजन के टैंकर लाकर प्रदेश की डिमांड पूरी की जा रही है। पुलिस भी सारे काम छोड़कर ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई पूरी करने में लगी है। हर दिन के साथ नए संक्रमित और मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। शहर के लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में शव जलाने के लिए जगह कम पड़ रही है।
खतरनाक होते आंकड़े
मंगलवार को 3526 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आई है, इनमें से 1133 नए संक्रमित निकले हैं। इसके बाद कुल संक्रमित का आंकड़ा 38257 हो गया है। बुधवार के लिए 3553 सैंपल भेजे गए हैं। मंगलवार को एक्टिव केस 9162 से घटकर 8971 हो गए हैं। साथ ही 27 अप्रैल तक जिले में कुल एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या 626 हो गई है। अभी तक कुल सैंपलिंग 4 लाख 24 हजार 287 के पार हो गई है। संक्रमण की दर लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को 42 संक्रमित की मौत हुई है। इनमें से 31 ग्वालियर के हैं। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 627 पर पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि 1208 संक्रमित डिस्चार्ज होकर मंगलवार को अपने घर भी गए हैं।