मरघट में तैयार हो रहा था मौत का सामान
ग्वालियर।जमाहर गांव के मरघट में लहान, केमिकल मिलाकर सहालग में बेचने कच्ची जहरीली शराब बनाने का काम चल रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस को देखते ही शराब तस्कर भाग गए। स्पॉट से पुलिस ने काफी मात्रा में लहान, केमिकल, खाली क्वार्टर व पैकिंग मटेरियल बरामद कर नष्ट किया है। जहां तैयार शराब को फेंककर नष्ट किया गया वहां शराब से घास तक जल गई। यदि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो यह माल तैयार कर बाजारों में लोगों की जान से खिलवाड़ करने के लिए सप्लाई हो जाता। भागने वाले आरोपी कौन हैं इसका पता लगाया जा रहा है।
सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि जमाहर गांव के मरघट में अवैध शराब बनाई जा रही है। सूचना पर थाना प्रभारी पुरानी छावनी को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए। जिस पर पुलिस टीम जब जमाहर गांव के मरघर में पहुंची तो वहां तेजी से शराब बनाने का काम चल रहा था। पुलिस को देखते ही मरघट में शराब बना रहे तस्कर भागे। पुलिस ने भी भाग रहे तस्करों का पीछा किया, लेकिन वह झाड़ियों में कूदकर भाग गए। पुलिस ने मौके से पांच ड्रम कच्ची तैयार शराब व लहान और केमिकल बरामद कर नष्ट कराया है। साथ ही सभी भट्टी तोड़ दी हैं।
जहां शराब नष्ट की वहां घास जल गई-मरघट में जो शराब बनाई जा रही थी वह बेहद जहरीली और तेजाब जैसी थी, क्योंकि उसे नष्ट करने जब जमीन पर फेंका गया तो वहां घास तक जल गई। यदि यह शराब का वितरण हो जाता और लोग इसे पीते तो फिर से मुरैना जैसा कांड हो सकता था। मुरैना में जहरीली शराब से दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अब यह शराब कौन बना रहा था और कब से बना रहा था। गांव के लोगों का कहना है कि मरघट में कुछ ही समय पहले यह भट्टी लगाकर काम शुरू हुआ था। 4 से 5 लोग हमेशा देखे जाते थे।