वाराणसी में काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ मंदिर ने भी अपना खजाना खोला
वाराणसी। महामारी से निपटने के लिए काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ मंदिर ने भी अपना खजाना खोल दिया है। संक्रमण से लड़ने के लिए पीड़ितों को अब बाबा दरबार से दवा की पोटली मिलेगी। मंडलायुक्त की इस पहल से सैंपल देते ही मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा। पहले चरण में पांच हजार पोटली तैयार की गई है।
खासकर कम आय वर्ग के मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। पोटली में पांच दिनों की दवा के साथ सलाह का नुस्खा भी शामिल किया गया है। काशी विश्वनाथ मंदिर ने 5 हजार मरीजों की दवा पोटली के लिए बजट जारी कर दिया है। बता दें कि बाबा की रसोईं से कोरोना संक्रमितों के घर भोजन पहुंचाया जा रहा है।
बाबा की पोटली में ये हैं दवाएं-एजिथ्रोमाइसिन 500 एमजी एक कैप्सूल पांच दिन तक अथवा डॉक्सीसाइक्लीन 100 एमजी एक कैप्सूल सुबह शाम पांच दिन।
एवरमेक्टिन 12 एमजी, रात में खाने के बाद तीन दिन
पैरासिटामोल 500 एमजी बुखार आने पर सामान्य रूप से एक दिन में तीन से ज्यादा नहीं।
जिंक टैबलेट 40 एमजी
विटामिन सी 500 एमजी दिन में तीन बार
सुझाव
- काढ़ा पीना, गरम पानी से गरारा करना एवं भाप लेना, दिन में कम से कम दो बार।
- हवादार कमरे में सोएं और पेट के बल आधे घंटे लेटकर धीमी एवं गहरी सांस लें। दिन में कम से कम तीन बार।
संक्रमितों के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर से दवा व नुस्खों की पोटली बांटी जाएगी। फिलहाल पांच हजार पोटली तैयार की गई है।-दीपक अग्रवाल, मंडलायुक्त