भाई ने बहन की फर्म को लगाया एक करोड़ 80 लाख का चूना
लखनऊ। विभूतिखंड इलाके में रहने वाली सुशीला जायसवाल ने अपने भाई बृजकिशोर जायसवाल और शालिनी श्रीवास्तव पर बिना पूछे उनकी फर्म के नाम पर दूसरी फर्म खोलकर एक करोड़ रुपये गबन करने का मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी।
विभूतिखंड थाना प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, सुशीला जायसवाल ने आरोप लगाया है कि साल 2013 में उन्होंने आरके किचन एंड इंटीरियर्स के नाम से कंपनी खोली थी। कुछ दिनों बाद उसमें अपने भाई बृज किशोर और उसकी पत्नी शालिनी को नौकरी पर रख लिया। धीरेे-धीरे बृजकिशोर कंपनी का काम संभालने लगा। सुशीला को भी विश्वास हो गया। इसके बाद साल 2016 से बृजकिशोर कस्टमर से माल की रकम अपने खाते में मंगाने लगा। पूछने पर टाल-मटोल कर देता था। कुछ दिनों बाद सुशीला को जानकारी हुई कि बृजकिशोर ने गोमतीनगर इलाके में एक गोदाम बना लिया है।
आरोप है कि साल 2018 में बृजकिशोर और शालिनी ने फर्म को हड़पने की प्लानिंग शुरू कर दी। सुशीला ने विरोध किया और उसकी रकम वापस करने को कहा लेकिन अपने खाते में जमा की गई रकम वापस नहीं की। जुलाई 2018 में सुशीला अपने परिवार के साथ पिता के घर गई हुईं थी। इधर बृजकिशोर और शालिनी ने फर्म का करीब 80 लाख रुपये का माल अपने गोदाम में शिफ्ट कर दिया। बृजकिशोर और शालिनी ने धीरे-धीरे कंपनी के माल के साथ एक करोड़ 80 लाख रुपये का गबन कर लिया। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी।