गाजीपुर में रकम बांटने से मना करने पर प्रत्याशीे पुत्र को मारी गोली
उत्तर प्रदेश।गाजीपुर के सादात थाना क्षेत्र के गौरा गांव में बुधवार देर रात अनुसूचित बस्ती में वोट के लिए मतदाताओं को रकम बांटने को लेकर प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने आ गए। कहासुनी के बीच एक पक्ष की ओर से पांच राउंड फायरिंग करने के साथ प्रत्याशी पुत्र को गोली मार दी गई। घटना से आक्रोशित बस्ती के लोगों ने पूर्व प्रधान के घर के बाहर खड़ी स्कार्पियों एवं ट्रैक्टर-ट्राली को आग के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को उपचार के लिए सीएचसी ले गई। जहां डाक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। तनाव को देखते हुए कई थानों की फोर्स गांव में तैनात कर दी गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व प्रधान मनोज सिंह द्वारा महिला प्रत्याशी के समर्थन में गांव की अनुसूचित जाति की बस्ती में पैसा बांटा जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही दूसरे प्रधान पद की महिला प्रत्याशी का पुत्र सुखबीर (28) पहुंचा और पैसा बांटने का विरोध करने लगा। इस बात को लेकर पैसा बांट रहे लोगों की ओर से पांच राउंड हवाई फायरिंग करने के साथ युवक को लक्ष्य कर गोली मार दी गई। जिससे युवक लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इस वारदात से आक्रोशित बस्ती के ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान के घर पर धावा बोलकर बाहर खड़े स्कार्पियों एवं ट्रैक्टर-ट्राली को आग के हवाले कर दिया। आक्रोशित लोगों को देख पूर्व प्रधान परिजनों के साथ घर छोड़ कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और लोगों को शांत कराने में जुट गई। एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि गांव मे तनाव को देखते हुए पीएसी और पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पूर्व प्रधान मनोज सिंह द्वारा युवक को गोली मारी गई है। युवक का वाराणसी में उपचार चल रहा है। वह खतरे से बाहर है। आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है।