व्यापारी बाप की हत्या में बड़ा बेटा निकला वारदात का मास्टरमाइंड,
मेरठ। कोयला कारोबारी अरुण जैन की हत्या का मास्टरमाइंड उनका बेटा ही निकला। पुलिस ने बेटे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि कारोबारी का बेटा अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था। उसके पिता इस शादी का विरोध कर रहे थे।
टीपीनगर थाना क्षेत्र के पंजाबी पुरा निवासी अरुण कुमार जैन की सोमवार को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह वारदात ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के साईं पुरम कॉलोनी में हुई थी। पुलिस का दावा है कि अरुण जैन की हत्या उनके बड़े बेटे आयुष ने 10 लाख रुपये की सुपारी देकर कराई थी। आयुष ने अपने दोस्त कृष्ण बंसल को सुपारी दी थी। वारदात के बाद पुलिस ने परिवार के कई लोगों के मोबाइल की सीडीआर खंगाली। जिसमें तीन संदिग्ध नंबर मिले, जिन की छानबीन की गई तो पता चला कि तीनों युवक घटनास्थल पर मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि दो युवकों को हिरासत में लिया गया है।
प्रेमिका से शादी करना चाहता था आयुष
पुलिस ने बताया कि आयुष अपनी प्रेमिका से शादी करने की जिद पर अड़ा हुआ था। लेकिन कोयला व्यापारी अरुण जैन शादी से खुश नहीं थे और विरोध कर रहे थे। मामला इतना बढ़ गया कि उसने पिता की हत्या कराने की ठान ली है। उसके बाद आयुष ने अपने दोस्त कृष्ण बंसल से बातचीत की और हत्या की योजना बनाई।
दो शूटर और बेटा आयुष गिरफ्तार
पुलिस ने बताया है कि कोयला व्यापारी अरुण जैन की हत्या करने वाले दो शूटर और मास्टरमाइंड बेटे आयुष को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों से कई घंटे तक पूछताछ की।
पुलिस ने बताया है कि आयुष द्वारा 10 लाख रुपये देने की बात हुई थी, जिसमें कुछ रुपये एडवांस में भी शूटर कृष्ण बंसल को दिए थे। कृष्ण बंसल माधवपुरम ब्रह्मपुरी का निवासी है। सीओ ब्रह्मपुरी अमित कुमार राय का कहना है कि जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।