नावालिग दो सगी बहनों की हो रही थी शादी, प्रशासन ने रुकवाई
ग्वालियर।15 और 17 साल की दो सगी नाबालिग बहनों को बालिका वधु बनाने की तैयारी परिजन कर रहे थे। मौके पर पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश दी जिसके बाद परिजन विवाह करने से रुके।
दरअसल चाइल्ड लाइन नंबर 1098 पर पोहरी विकासखंड के बछौरा में बाल विवाह की सूचना मिलने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा परियोजना अधिकारी नीरज सिंह गुर्जर को निर्देश दिए। सूचना पर एसडीएम के निर्देशन में टीम का गठन किया। जिसमें महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी नीरज सिंह गुर्जर, तहसीलदार सतेंद्र सिंह गुर्जर, नायब तहसीलदार आरके जोशी, थाना पोहरी के संयुक्त दल ने गांव में पहुंचकर जांच करने पर पाया कि जिन दो सगी बहनों के विवाह की तैयारी हो रही थी
उनमें एक बेटी 15 वर्ष और एक 17 वर्ष की थी। उम्र कम होने पर प्रशासनिक टीम ने परिवारजन को उनका बाल विवाह न करने की समझाइश दी,जिस पर वह सहमत हुए और 30 अप्रैल को होने जा रहे बाल विवाह को न करने का लिखित वचनपत्र दिया।