ग्वालियर के सबसे बडे अस्पताल की तीसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग
ग्वालियर।जयारोग्य चिकित्सालय की पत्थर वाली बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में बने ऑर्थोपेडिक वार्ड के बाहर शॉर्ट सर्किट से गुरुवार की सुबह 10रू30 बजे आग लग गई। इससे वहां हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रबंधन ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने से पहले ही वहां मौजूद स्टाफ ने आग पर आबू पा लिया।
जेएएच की पत्थर वाली बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में ऑर्थोपेडिक वार्ड हैं। यहां वर्तमान में कोरोना के मरीज भर्ती हैं। इसी वार्ड के गेट के पास अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। धुआं वार्ड में आता देख मरीजों में हड़कंप मच गया और वे वार्ड से निकलकर लिफ्ट के पास आ गए। आग लगने की सूचना स्टाफ अस्पताल प्रबंधन को दी, जिसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। इस आग से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।