पुणे और तमिलनाडु में 18़ लोगों को लगने लगा टीका, कई राज्यों में वैक्सीन नहीं
पुणे।देश में कोरोना वायरस ने अबतक के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के चार लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कई दूसरे देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया है। अमेरिका, सिंगापुर, फ्रांस, मिस्र, कनाडा समेत कई देश भारत की मदद कर रहे हैं। वहीं आज से देश में वैक्सीनेशन की तीसरा चरण शुरू हो गया है। इसके तहत 18-44 साल की उम्र वाले लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाना है। वहीं मुंबई के बीकेसी से वैक्सीन ना होने की वजह से लोगों को वापस कर भेज दिया गया है। इधर थाईलैंड से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भारत पहुंचे हैं। वहीं महाराष्ट्र के कुछ इलाकों और तमिलनाडु में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।
सेना ने कोरोना के खिलाफ जंग में कई काम किए – इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ
इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ की उप प्रमुख लेफ्टिनिंट माधुरी कनितकर ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए हमने कई काम किए। उन्होंने बताया कि सेना ने कई युद्धस्तर की नर्सिंग मदद की है। वो प्रशिक्षित सैनिक हैं लेकिन डॉक्टरों और नर्सों की मदद कर रहे हैं। सेना ने 200 ट्रक ड्राइवर की भी मदद दी है जो ऑक्सीजन टैंकरों को अलग-अलग जगहों तक पहुंचा रहे हैं।