घर जा रहे थे दूल्हा-दूल्हन, पुलिस ने निकाली कार की हवा, भाजपा की गाड़ी छोडी
रीवा ।पुलिस द्वारा कार्रवाई के दौरान दोहरा रवैया अपनाने का मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पुलिस ने शादी कर वापस लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की कार की हवा निकाली दी लेकिन वहीं पर रास्ते से गुजर रही राजनीतिक पार्टी की गाड़ी को रोका तक नहीं।
यह मामला रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले करहिया मंडी के पास का है। जानकारी के अनुसार चोरहटा थाना क्षेत्र से दूल्हा लॉकडाउन लागू होने के दौरान अपनी दुल्हन को लेकर घर जा रहा था। ऐसे में पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन की कार की हवा निकाल दी, लेकिन जब इसी कार्रवाई के दौरान वहां से भाजपा का झंडा लगाए एक स्कार्पियो पहुंची तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
कई वाहनों की निकाली हवा-बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने अपनी कार्रवाई के दौरान कई वाहनों की हवा निकाली, जिसके चलते लोगों को अपने घर तक पहुंचने में मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस के इस दोहरे रवैये को सरकार के शादी को लेकर दिए जाने वाले आदेशों की अवहेलना करार दिया जा सकता है। हालांकि, मामले को लेकर जब मीडिया ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर से बात की तो उन्होंने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित हो रहे वैवाहिक कार्यक्रमों में नियम के तहत कार्रवाई करने की बात कही।
मध्यप्रदेश सरकार ने लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए समूचे राज्य में लॉकडाउन लागू कराया है। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने वैवाहिक कार्यक्रमों को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी की थी, जिसके अनुसार लोग अपने घर में रहते हुए परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर शादी समारोह आयोजित कर सकते हैं।