मध्य प्रदेश

शादी की सालगिरह थी उसी दिन कोरोना से हुआ पत्नी का निधन


धार।कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जिले के लिए राहत की बात यह है कि लगातार चैथे दिन ठीक होने वालों की संख्या पाॅजिटिव से अधिक रही। अभी तक 130310 लोगों के सैंपल लिए गए, इसमें से 12677 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में सैंपलिंग को भी बढ़ा दिया है अब प्रतिदिन 1000 से अधिक सैंपल लिए जा रहे हैं। इधर कोरोना कई लोगों को जीवनभर न भूलने वाला दर्द भी दे गया है। धार निवासी व्यक्ति की 3 मई को शादी की सालगिरह थी इसी दिन पत्नी का कोरोना से निधन हो गया, उन्होंने कुछ दिन पहले ही अपनी मां को भी खोया था। जिला अस्पताल के आईसीयू और आइसोलेशन वार्ड में सोमवार की रात में दो संदिग्ध मरीजों ने दम तोड़ दिया।
मंगलवार की देर शाम को आईसीयू में दो संक्रमितों और धरावरा सीसीसी में एक संदिग्ध महिला की मौत हो गई। जो भी करना है मरीज के परिजन को ही करना है, कोई देखने वाला नहीं रू हैप्पी विला निवासी राहुल परमार ने बताया कि 3 मई को उनकी शादी की वर्षगांठ थी। इसी दिन मेरी पत्नी मुझसे हमेशा के लिए बिछड़ गई।
18 अप्रैल से 3 मई तक मैं उसकी लगातार देखभाल कर रहा था। 64 प्रतिशत संक्रमण 4 पर आ गया था। भोजन भी ठीक से करने लगी थी। उसने कहा था कि अब मैं ठीक हो गई हूं, मुझे घर जाना है। घर जाकर हम ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भी खरीदेंगे। अचानक क्या हुआ यह समझ ही नहीं आया और वह हमें छोड़कर चली गई। 12 दिन पहले ही मां का भी निधन हो गया।
परमार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर असंतुष्ट थे। उनका कहना है कि जिला अस्पताल के आईसीयू या आईसोलेशन वार्ड में जो भी करना है मरीज के परिजन को ही करना है, कोई देखने वाला नहीं है। डाॅक्टर मात्र ऑक्सीमीटर से देखकर चले जाते हैं। मैंने वहां लोगों को मरते देखा है, ठीक होने की बात कैसे कह रहे हैं इस पर विश्वास नहीं होता।
अस्पताल से ज्यादा लोग अब भी होम आइसोलेशन में
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में अब भी होम आइसोलेशन में अपना इलाज कर रहे मरीजों की संख्या अस्पताल में भर्ती मरीजों से अधिक है। होम आइसोलेशन में 918 मरीज हैं, लेकिन 558 मरीज अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। सोमवार की रात में आई रिपोर्ट में 240 नए पाॅजिटिव सामने आए, जबकि 244 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे।
मंगलवार को 252 संक्रमित मिले जबकि 287 मरीज ठीक हुए। अभी तक कुल 8392 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 130310 सैंपल में से 126777 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। हालांकि इसके बाद भी प्रतिदिन 200 से अधिक पाॅजिटिव सामने आ रहे हैं।
जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डाॅ. संजय भंडारी के अनुसार कोरोना के अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए सैंपलिंग की गति बढ़ा दी गई है। प्रतिदिन एक हजार से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। सोमवार को हमने 1391 लोगों के सैंपल लिए। कोरोना सर्वे अभियान भी शुरू किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button