एक ही बाइक पर सवार थी पूरी बारात, रोका तो परिवार के मुखिया ने दिया ऐसा जवाब,
गुना। जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। तस्वीर गुना जिले के हनुमान चैराहे की है। दरअसल, गुना में एक बाइक चालक चार बच्चों और एक महिला को बैठाकर ले जा रहा था। जब बाइक पर सवार इस कुनबे को पुलिस ने हनुमान चैराहे पर रोका, तो परिवार के मुखिया ने बड़े ही भोलेपन से सवाल पूछा कि हम सबने मास्क पहन रखा है, फिर क्यों रोका जा रहा है।
पुलिसकर्मियों ने बाइक पर जा रहे परिवार को हनुमान चैराहे पर रोक लिया। इस पर परिवार के के मुखिया रतन जाटव ने भोलेपन से पूछा कि हम सबने मास्क लगा तो रखा है, फिर क्यों रोका जा रहा? यह जवाब सुनकर वहां खड़े पुलिसकर्मी नतमस्तक हो गए।
बता दें कि रतन शिवपुरी से यहां तक 100 किलोमीटर का सफर तय कर चुका था। उसे पास के बांसखेड़ी गांव में अपने साले की शादी में जाना था। इस मामले में कार्रवाई की जाती, तो रसीदें कटती चली जाती। एक बाइक पर दो से ज्यादा लोग, हेलमेट नहीं, कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन और भी कई नियमों का उल्लंघन हुआ। आखिर पुलिस ने 250 रुपये का चालान कर छोड़ दिया।
बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रसार रोकने के लिए शादी समारोह में सिर्फ 20 लोगों के आने को इजाजत दी गई है। यानी कि शादी में एक पक्ष से अधिकतम 10 लोग ही शामिल हो सकते हैं। इस मामले में छह बाराती एक ही बाइक पर थे।