कर्फ्यू में कुत्ते को बनाया प्रचार का माध्यम,गले में बांधा पोस्टर
चंदौली ।जिले में नौगढ़ विकास खंड के परसहवां गांव की गले में पोस्टर लटकाए कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोगों में चर्चा है कि कर्फ्यू के दौरान कार्रवाई से बचने के लिए प्रत्याशी ने कुत्ते को प्रचार का माध्यम बनाया है।
विकासखंड के परसहवां और शमशेरपुर गांव में नौ मई को पुनर्मतदान होना है। कर्फ्यू और कोरोना गाइडलाइन के बावजूद भी बुधवार को मुर्गा पार्टी कर रहे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसके बाद अन्य प्रत्याशी भी भीड़ में प्रचार करने से बच रहे हैं। उन्हें डर है कि कहीं पुलिस उन पर न कार्रवाई कर दे।
इसी बीच गुरुवार को स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुपों में एक कुत्ते का वीडियो खूब वायरल होने लगा। परसहवां के प्रत्याशी अपना प्रचार करने के लिए आवारा कुत्तों का उपयोग कर रहे हैं। चुनाव लड़ रहे अन्य प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया पर तस्वीर और वीडियो वायरल करते हुए आयोग को जानकारी दी है कि उम्मीदवार कुत्तों पर अपने पोस्टर और पर्चे चिपका रहे हैं और उन्हें इधर-उधर घूमने दे रहे हैं।