फोन कॉल और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ऑक्सीजन पहुंचा रहे हैं छात्र
लखनउ।कोविड-19 संक्रमण के इस दौर में लोगों को सबसे ज्यादा किल्लत ऑक्सीजन मिलने में हो रही है। इसे ध्यान में रखते हुए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के छात्रों ने फोन कॉल और सोशल मीडिया के जरिए लोगों की मदद करना शुरू किया है।
छात्रों आदित्य चैधरी, भानु प्रताप पाण्डेय, हर्षित गौतम, गौरव सिंह व शशांक त्रिपाठी ने फेसबुक व व्हाट्सएप ग्रुप पर इससे जुड़ी जानकारी साझा की। इसके बाद जिन लोगों के फोन आये उनसे संपर्क कर ऑक्सीजन सिलेंडर की जितनी भी उपलब्धता हुई, पहुंचाने का काम किया। खाली सिलेंडर को रिफिल कराने का भी प्रयास किया। जिनके पास सिलेंडर नहीं थे उनके लिए आपस में पैसा एकत्र कर सिलेंडर भी दिलाने का प्रयास किया। कुछ लोगों को ऑक्सीजन केन भी उपलब्ध करवाई है और यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा।
आदित्य ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जो भी लोग हम से मदद मांग रहे हैं, हम उनकी हर संभव मदद करने का पूरा प्रयास लगातार कर रहे हैं। साथ ही जनप्रतिनिधियों के संपर्क में रहकर लोगों को अस्पतालों में बेड दिलवाने का भी प्रयास करते है। कई बार इसमें सफलता मिलती है और कई बार असफलता भी।
उन्होंने बताया कि इससे पहले कोविड-19 की इस वेव के शुरुआती दौर में जब मजदूर महाराष्ट्र और दिल्ली से पलायन करके आ रहे थे तो उनको भोजन वितरण का कार्यक्रम किया था। खास ये की ये सब हम आपस में ही पैसा जुटाकर कर रहे हैं। कुछ के घर वाले व दोस्त भी सहयोग करते हैं।