भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के गांव में एंबुलेंस मिलने पर पप्पू यादव ने उठाया सवाल,
छपरा। बिहार में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रुडी के सांसदीय क्षेत्र में 30 एंबुलेंस मिलने पर हड़कंप मच गया है। दरअसल, छपरा के अमनौर में विश्व प्रभा सामुदायिक केंद्र परिसर में दो दर्जन एंबुलेंस ढंकी हुई खड़ी थी। इसी दौरान पूर्व सांसद व जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए। सामुदायिक केंद्र पर पहुंचने के बाद वहां कई सारी एंबुलेंस खड़ी देख पप्पू यादव दंग रह गये। उन्होंने सांसद राजीव प्रताप रुडी व सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना काल में एक तरफ एंबुलेंस की किल्लत से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
साथ ही एंबुलेंस माफिया एक किलोमीटर का सात हजार रुपए तक वसूली कर रहे हैं। जबकि सांसद फंड (डच्स्।क्ै) की दर्जनों एंबुलेंस यहां क्यूं खड़ी हैं? यह जांच का विषय है। दरअसल, सांसद कोष से पंचायत एंबुलेंस सेवा योजना के तहत खरीदी गई दर्जनों एंबुलेंस विश्व प्रभा सामुदायिक केंद्र परिसर में रखे जाने की जानकारी मिली थी। यह सामुदायिक केंद्र छपरा के भाजपा सांसद राजीव प्रताप रुडी के गांव में मौजूद है।
पटना से सीवान जाने के दौरान पप्पू यादव वहां पहुंचे। टेंट-तिरपाल से घेर कर रखे गए एंबुलेंस को देखा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इन्हें तड़पते-तरसते लोगों को उपलब्ध नहीं कराया जाना अपराध है। इसकी जांच होनी चाहिए।इस बात की जानकारी जब राजीव प्रताप रुडी को हुई तो उन्होंने तुरंत इन आरोपों का खंडन किया।