अंतरास्ट्रीय

भारतीय-अमेरिकी गैर लाभकारी संगठन ने 2.5 करोड़ डॉलर की राशि जुटायी


वाशिंगटन। कोविड-19 वैश्विक महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत की सहायता के लिए एक भारतीय-अमेरिकी गैर लाभकारी संगठन ने 2.5 करोड़ डॉलर की राशि जुटायी है। संगठन के पदाधिकारियों ने इस बारे में बताया। अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (एआईएफ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निशांत पांडे ने बुधवार को बताया, ‘‘हम 5,500 ऑक्सीजन सांद्रक, 2,300 बेड, 25 ऑक्सीजन संयंत्र और 30,000 वेंटिलेटर भेजना चाहते हैं और इसके लिए हमने ऑर्डर भी दे दिया है।’’ एआईएफ की स्थापना गुजरात में भूकंप के बाद पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और तत्कालीन प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की पहल से हुई थी। संस्था ने अब तक 2.5 करोड़ डॉलर की राशि जुटायी है जो किसी भारतीय अमेरिकी संस्था द्वारा जुटायी गयी सबसे अधिक राशि है।
सेवा इंटरनेशनल यूएसए ने अब तक 1.7 करोड़ डॉलर की राशि जुटायी है। पांडे ने कहा, ‘‘एआईएफ के दृष्टिकोण से लोगों से भरपूर सहयोग मिल रहा है। हम लोग हमेशा से भारतवंशी अमेरिकी समुदाय के साथ करीब से काम करते रहे हैं लेकिन हमने सोचा कि हमें इससे इतर लोगों को भी समुदाय में शामिल करना चाहिए और उनके लिए कुछ करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत में लोगों की मदद के लिए अमेरिकी लोग आगे आये हैं, उन्होंने पांच डॉलर से लेकर पांच लाख डॉलर तक दान दिया है और दोनों देशों के बीच रिश्ते को मजबूती दी है। अमेरिका के कॉरपोरेट क्षेत्र ने भी अपनी सीमा से बढ़ चढ़कर काम किया है।’’ पांडे ने संकट के इस समय में भरपूर समर्थन करने के लिए अमेरिकी लोगों और बाइडन प्रशासन का शुक्रिया अदा किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button