10 साल के बच्चे ने अपने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से की हत्या
पुणे। महाराष्ट्र के सतारा जिले में 10 वर्षीय बच्चे को अपने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से हत्या किए जाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार को उस समय हुई जब बच्चों के माता-पिता नायगांव में खेतों पर काम करने गए थे जोकि पड़ोसी राज्य कर्नाटक के रहने वाले हैं और यहां खेतों में मजदूरी करते हैं।
शिरवाल पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि आरोपी नाबालिग अपने आठ वर्षीय भाई से माता-पिता द्वारा कथित तौर पर अधिक स्नेह पाने के चलते ईर्ष्या करता था। उन्होंने कहा, जब उनके माता-पिता खेत में काम करने गए तो भाइयों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ।
छोटे भाई ने कथित तौर पर कुल्हाड़ी उठा ली और खेत की तरफ दौड़ने लगा। इसी दौरान, दोनों भाइयों के बीच हुई हाथापाई के दौरान कुल्हाड़ी के वार से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि मामले का खुलासा तब हुआ जब अभिभावकों ने बच्चे को खून से लथपथ पाया।