बरमाला स्टेज पर दुल्हन के बुलाते ही पहुंचा उसका प्रेमी, बेरंग लौटी बारात
कन्नौज, वैसे तो शादियों के बीच तरह-तरह के किस्से प्रकाश में आया करते हैं, लेकिन कुछ किस्से ऐसे होते हैं जो सुर्खियां बन जाते हैं। अभी कुछ दिन पहले महोबा में शादी के दौरान दुल्हन ने जयमाल से पूर्व दूल्हे से दो का पहाड़ा पूछ लिया था और न सुना पाने की स्थिति में रिश्ता जोड़ने से पहले ही तोड़ दिया था। कई दिनों तक ये मामला इंटरनेट मीडिया पर सुर्खियों में रहा था। अब एक वाकया कन्नौज से सामने आया है जिसमें जयमाल के स्टेज पर ही दुल्हन ने जेवर का वजन कम होने का आरोप लगाया और कुछ देर के बाद प्रेमी को शादी में बुलाकर उससे शादी की मांग कर डाली। पूरी रात हाईवोल्टेज ड्रामा चलने के बाद पुलिस दूल्हा, दुल्हन व उसके प्रेमी को कोतवाली लेकर आ गई।
देर रात दुल्हन के प्रेमी के हाथों में लगी मेहंदी- कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के ककलापुर गांव निवासी रामसनेही की बेटी मोनी की बरात गुरुवार रात को सौरिख के फूलनपुर गांव से आई थी। बरात में दूल्हा बनकर बबलू का पुत्र पंकज आया था। जयमाल के लिए वधू मोनी को बुलाया गया तो उसने शादी से इन्कार कर जेवरों का वजन कम होने का आरोप लगाया। इस बीच रात में ही उसने अपने प्रेमी अजीत पुत्र राजाराम निवासी हैयातनगर छिबरामऊ को बुला लिया और शादी उसी से करने की बात कही। दुल्हन की जिद पर रात में ही अजीत के हाथों में मेंहदी लगी और विवाह की रस्में होने लगीं। इस पर पंकज की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाह रुकवा दिया और पंकज, अजीत व मोनी को कोतवाली ले आई।
पूरी रात हाईवोल्टेज ड्रामा चलने के बाद पुलिस दूल्हा, दुल्हन व उसके प्रेमी को कोतवाली लेकर आ गई।ं
पूरे एक दिन तक चले ड्रामे के बाद मोनी के स्वजन ने पंकज के स्वजन को समझाया और बरात में हुआ खर्च और बिना दुल्हन के लौटा दिया। शाम तक मोनी व अजीत के बीच पंचायत चलती रही लेकिन विवाह का निर्णय नहीं हो सका था।