ग्वालियर में टेस्ट कराने बाली हर 12वीं महिला संक्रमित, गर्भवती महिलाओं को ज्यादा खतरा
ग्वालियर।कोरोना का कहर काफी तेजी से फैल रहा है। राज्य के कुछ इलाकों में कोरोना की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से चैंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। ग्वालियर में कोरोना संक्रमण की जांच कराने वाली महिलाओं में से करीब हर 12वीं महिला संक्रमण का शिकार है।
वहीं पुरुषों के मामले में यह आंकड़ा 9 और बच्चों के मामले में लगभग 18 का है। बता दें कि ग्वालियर जिले में अबतक 4,87,801 लोगों की कोरोना की जांच हो चुकी है। इन लोगों में 40 फीसदी महिलाएं, 52 फीसदी पुरुष और आठ फीसदी बच्चे संक्रमित पाए गए हैं।
इन आंकड़ों सबसे ज्यादा डराने वाली बात यह है कि दूसरी लहर में गर्भवती महिलाओं के लिए कोरोना संक्रमण पहले से कुछ ज्यादा ही खतरनाक साबित हो रहा है। संक्रमण का असर मरीजों के फेफड़ों पर पड़ रहा है, जिनकी वजह से उनमें ऑक्सीजन की कमी हो रही है और ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत हो रही है।
गर्भवती महिलाओं को ज्यादा खतरा-अंचल के सबसे बड़े महिला अस्पताल कमलाराजा में इस साल एक अप्रैल से लेकर 13 मई तक 152 गर्भवती महिलाएं भर्ती हुईं। इनमें से छह महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं पिछली बार मार्च 2020 से लेकर मार्च 2021 तक केआरएच में 600 कोरोना संक्रमित महिलाएं भर्ती हुईं।
हालांकि इन महिलाओं में से ज्यादातर महिलाओं को ऑक्सीजन की कमी महसूस नहीं हुई और मौत का आंकड़ा भी तीन था। 24 मार्च 2020 से लेकर 31 मार्च 2021 तक कुल 61 गर्भवती महिलाओं की मौत हो गई।