साले की शादी में गया था जीजा, चोरों ने नगदी-जेवर किए साफ
ग्वालियर ।प्रतिबंध के बावजूद सब्जी के थोक व्यापारी को साले की शादी में जाना महंगा पड़ गया। चोर उनके सूने घर में दाखिल हुए और गहने-नकदी सहित 3 लाख रुपए का माल चोरी कर ले गए हैं। वारदात का पता रविवार रात शादी से लौटने पर चला। घटना बहोड़ापुर थानान्र्तगत आने बाली न्यू फोर्ट व्यू कॉलोनी का है। रात को ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने छानबीन के बाद चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पर पुलिस अफसरों ने यह भी सवाल किया है कि जब शादियां प्रतिबंधित थी तो वह शादी में गया ही क्यों।
बहोड़ापुर क्षेत्र में न्यू फोर्ट व्यू कालोनी निवासी बलवंत पुत्र छोटे लाल प्रजापति का सब्जी मंडी में आढ़त का काम है। रविवार को उनके साले की शादी शहर के सिटी सेंटर से थी। साले की शादी थी इसलिए वह कोरोना और शादियों पर बैन का भूलकर पूरे परिवार के साथ सज धज कर साले की शादी के लिए निकल गए। मकान सूना था और चोर गिरोह को उसकी सूचना मिल गई थी। चोरों ने सूने मकान के ताले चटका दिए।
चोर घर के अंदर दाखिल हुए और अलमारी से करीब 4 से 5 तौला सोना, 50 हजार रुपए नकदी, आधा किलो चांदी चोरी कर ले गए हैं। रविवार रात जब व्यवसायी का परिवार घर बापिस लौटा तो चोरी का पता लगा। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद चोरी का मामला दर्ज किया है।
पुश्तैनी जेवरात साथ लेजाने के कारण बच गए-बलवंत सिंह अपने साले की शादी में गए थे। इसलिए उनकी पत्नी पुश्तैनी गहने साथ ले गई थीं। वहां शादी में उन्हें गहने पहनने थे। यही कारण रहा कि घर से कुछ ज्यादा चोरी नहीं हुआ है।
आटे के डिब्बे से लेकर ज्वेलरी बॉक्स तक खंगाले
चोर गिरोह ने घर में चोरी के दौरान अच्छे से तलाशी ली है। वह अलमारी में रखे ज्वेलरी बॉक्स के साथ-साथ किचन में आटे और मसाले के डिब्बे तक को खोलकर चैक किए हैं।