मध्य प्रदेश

महिला मित्र की आत्म हत्या मामले में उलझे कांग्रेसी विधायक उमंग सिंघार, केस दर्ज


भोपाल।मध्यप्रदेश के पूर्व वन मंत्री और गंधवानी से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ सोमवार देर रात उनकी महिला मित्र सोनिया भारद्धाज को आत्महत्या के लिए प्रेरिते करने मामला दर्ज किया गया है। ज्ञातब्य हो कि एक दिन पहले ही भोपाल में उमंग सिंघार, के निवास पर उनकी महिला मित्र सोनिया भारद्वाज ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। बताया जा रहा है कि उमंग सिंघार अपनी पत्नी को तलाक दिए बिना ही अंबाला निवासी अपनी महिला मित्र सोनिया भारद्धाज से शादी करना चाहते थे।  पुलिस ने सोनिया के एफआईआर में सुसाइड नोट और महिला के बेटे व मां के बयान को आधार बनाकर मामला दर्ज कर लिया है।
सोमवार सुबह अंबाला से आए सोनिया के बेटे आर्यन ने दोपहर में मीडिया से कहा था कि उसे किसी भी तरह की आशंका नहीं है। उसके पास संदेह करने के लिए कोई सबूत नहीं है। सोमवार दिन भर इस मामले में भी पुलिस किसी तरह का बयान देने से बचती रही, लेकिन देर रात शाहपुरा पुलिस ने सुसाइड नोट, सोनिया के बेटे, मां और सिंघार के नौकर के बयानों के आधार पर विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया।
 पुलिस ने माना है कि सोनिया ने सुसाइड नोट में सिंघार के गुस्सैल स्वभाव और अब न सहन कर पाने का जिक्र किया था। सिंघार ने माना है कि दोनों शादी करने वाले थे। बता दें कि सोनिया की पहले से ही शादी शुदा थी, और दो शादी हो चुकी थी। उसका एक बेटा भी है। सोमवार को सोनिया की मां कुंती और बेटा आर्यन भी भोपाल आ गए। पुलिस ने इन दोनों के भी बयान दर्ज कर लिए हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद सोनिया का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पहली पत्नी से विवाद के चलते दूसरी शादी करना चाहते थे-उमंग सिंघार ने पहली शादी भी लव मैरिज की थी। उनकी पत्नी और दो बेटे इंदौर में रहते हैं। पत्नी की प्रीतमपुर में कीटनाशक की फैक्ट्री है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता ने अपनी पत्नी को तलाक नहीं दिया, लेकिन वे सोनिया भारद्धाज से दूसरी शादी करना चाहते थे। उमंग के नजदीकी सूत्र बताते हैं कि उनका पहली पत्नी से विवाद चल रहा है। पुलिस जांच में सामने आया कि सोनिया तीन बार भोपाल आ चुकी थी। वह हमेशा उमंग के बंगले में ही रुकती थी। उनकी दोस्ती लम्बे अर्से से चल रही थी,हालांकि सोनिया की आत्म हत्या बाले दिन श्री सिंगार अपने विधानसभा क्षेत्र में थे।

सिंघार ने लिखा आईजी भोपाल को पत्र
सिंघार को जब अहसास हुआ कि उनके खिलाफ मामला दर्ज होने वाला है, तो कांग्रेस विधायक ने आईजी भोपाल को पत्र लिखते हुए उन्हें सुप्रीम कोर्ट और सीनियर वकीलों का हवाला देते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं किए जाने का अनुरोध किया। सिंघार ने लिखा- मैं गंधवानी विधानसभा सीट से लोगों के द्वारा चुना गया जन प्रतिनिधि हूं। इस बीमारी के समय में अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों की मदद करने में व्यस्त था। मुझे सोशल मीडिया और न्यूज के माध्यम से सोनिया के सुसाइड करने के बारे में पता चला। मुझे जानकारी मिली कि उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा है और इसमें उसने किसी को दोषी नहीं बताया है। उसके तनाव में होने के बारे में मुझे जानकारी नहीं थी। सोनिया के बेटे और मां ने भी मेरे खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है। ऐसे में एफआईआर करने के पहले पूरी तरह से मामले की जांच कर सबूतों की जांच जरूर कर लें। उनका यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, अमर उजाला इस पत्र की पुष्टि नहीं करता है।
मप्ररू गृहमंत्री तक को देना पड़ा बयान 
उमंग सिंघार कांग्रेस के आदिवासी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री जमुनादेवी के भतीजे हैं। वे ही जमुनादेवी का पूरा काम संभालते थे। गंधवानी विधानसभा सीट बनने के बाद ही सिंघार लगातार तीन बार से विधायक हैं। सिंघार की धार, झाबुआ समेत अन्य आदिवासी क्षेत्रों में अच्छी पकड़ है। उनके घर पर महिला के फांसी लगाने के बाद से ही राजनीति शुरू हो गई थी। इसे देखते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस को सभी के बयान शाम तक पूर करने की बात कही थी। हालांकि, कांग्रेस के नेता इस पर प्रक्रिया देने से बचते नजर आए। 
कौन थी सोनिया भारद्धाज?
पुलिस जांच में सामने आया कि सोनिया भारद्वाज मूलरूप से अंबाला की रहने वाली थी। सोनिया मां के साथ अंबाला के बलदेव नगर इलाके के सेठी एन्क्लेव में रहती थी। पहले पति को छोड़कर उसने दूसरी शादी की थी। दूसरी शादी भी टूट गई थी। इसके बाद मेट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए सोनिया की पहचान मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री उमंग सिंघार से हुई थी। सोनिया के पहले की शादी से एक बेटा आर्यन है।
ऐसे हुई थी दोनों की मुलाकात
पुलिस ने बताया कि अगस्त 2020 में दोनों की मेट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए पहचान हुई थी। नवंबर में सिंघार अंबाला भी गए थे और सोनिया के परिवार से मुलाकात की। दिसंबर में रोका तक हो गया था। इसके बाद भी शादी लगातार टल रही थी। सुसाइड नोट में सोनिया ने लिखा था कि उमंग गुस्से के बहुत तेज हैं, अब सहन नहीं कर पा रही हूं। तुम लाइफ में जगह नहीं दे रहे हो और मैं जगह लेना चाह रही थी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button