जहाॅ पर लॉकडाउन तोड़ने वालों को लिखना पडता है .. राम-राम
सतना। जिला पुलिस ने लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक अनोखा तरीका इजाद की है।जिसमें नियम तोड़ने वालों को पुलिस सजा के तौर पर राम-राम लिखवाती है। पुलिस 45 मिनट से 1 घंटे तक अपने पास बैठाकर उससे राम-राम लिखने कीे अपील करती है।
सिधी कैंप बाबा दयालदास चैक पर तैनात सब-इंस्पेक्टर संतोष सिंह नियम तोड़ने वालों से ऐसा करने की अपील करते हैं। उन्होंने बताया कि गांव के एक समुदाय के लोगों ने उन्हें कुछ पुस्तिकाएं और कॉपी भेंट की और राम-राम लिखवाने का आग्रह किया। संतोष सिंह के मुताबिक नियम तोड़ने वालों को एक घंटे तक वही बैठाकर रखते थे, इसी दौरान व्यक्ति से राम-राम लिखने की अपील करते है। हालांकि इस दौरान किसी पर दबाव नहीं डाला जाता। साथ ही किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचे इसका पूरा ख्याल रखा जाता है।
उसके बाद उसे घर पर रहने की सलाह दी जाती है-संतोष सिंह के मुताबिक यह तरीका पिछले तीन दिन से चालू है और 25 लोगों को अभी तक दंडित किया गया है। लेकिन यह सुनिश्चित किया कि यह तरीका किसी के धार्मिक विश्वास के विपरीत नहीं हो। संतोष बताते हैं कि वह लोगों से लॉकडाउन के नियमों को समझाते हैं और बाहर घूमने के बजाय घर पर ही अपने माता-पिता की देखभाल और परिवार के साथ समय बिताने का आग्रह करते हैं।
एसपी ने बताया गैरकानूनी -हालांकि संतोष सिंह के इस तरीकों से जिले के पुलिस अधीक्षक अनजान हैं। उन्होंने बताया कि शहर में 20 चेक पॉइंट ऐसे हैं, जिनमें दो अधिकारी दो पालियों में ड्यूटी करते हैं। यह उपाय एक अधिकारी ने अपने हिसाब से तैयार किया है, जो कानूनी तौर पर उचित नहीं है। तो क्या कोई कार्यबाही संतोष सिेह पर होगी इस पर कोई स्पष्ट जबाब पुलिस अधीक्षक द्वारा नही दिया गया।