रंजिश में पिता-पुत्र पर लाठी-डंडों से किया हमला, सड़क पर पटककर पीटा
ग्वालियर।कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन है। इसके बाद भी रंजिश के चलते पिता-पुत्र को पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा। दोनों संघर्ष करते रहे। बचने के लिए भी भागते रहे, लेकिन हमलावर लाठी बरसाते रहे। दोनों सिर से लेकर पैर तक चोट लगने पर घायल हुए हैं। घटना महाराजपुरा के चकरामपुरा की है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घायलों ने बुधवार शाम पुलिस अधीक्षक ग्वालियर से भी मुलाकात कर धाराएं बढ़ाने की मांग की है।
महाराजपुरा के चकरामपुरा निवासी जमील खान पुत्र गफूर खान बिल्डिंग मटेरियल की ठेकेदारी का काम करते हैं। उनके साथ ही उनके साले का बेटा मुबारक खान भी काम करता है। उसकी रंजिश पड़ोस में रहने वाले लतीफ खान से है। पड़ोसी लतीफ को मुबारक का जमील के घर आना जाना पसंद नहीं है। इसका कई बार विरोध जता चुका है। इस पर दोनों के बीच कई बार बहस भी हो चुकी है।
बुधवार को मुबारक किसी काम से आया था। जब इसका पता लतीफ खान को चला, तो वह अपने परिजन शरीफ खान, अलीम खान, असलम, बब्बू खान के साथ उनके घर पहुंचा। यहां उन्हें मुबारक और जमील खान मिले। हमलावरों ने लाठी डंडों से मारपीट कर फरसे से हमला कर दिया। मुबारक तो किसी तरह बच गया, लेकिन जमील उनके बीच में फंस गया। पिता को पिटता देखकर जमील का बेटा सुनील खान बचाने आया, तो हमलावरों ने उसे भी घेर लिया। दोनों को सड़क पर पटककर पीटा है। करीब 10 मिनट तक डंडे बरसाते रहे।
पुलिस के पहुंचते ही हमलावर हुए फरार-घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस को आता देखकर हमलावर वहां से भाग निकले। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेजकर आरोपियों के खिलाफ बलवा, सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी प्रशांत यादव का कहना है कि पड़ोसियों के बीच मारपीट की घटना हुई है। मामला भी दर्ज कर लिया गया है। जल्द आरोपी भी पकड़े जाएंगे।