Uncategorized
अब खुद कर सकेंगे कोरोना टेस्ट,
,
कोरोना टेस्ट कराने के लिए अब आपको भटकना नहीं पड़ेगा। अब आप घर बैठे 15 मिनट में खुद कोरोना की जांच कर सकेेंगे।
जी हां, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने घर पर कोरोना वायरस टेस्टिंग के लिए कोविसेल्फ नामक किट को मंजूरी दे दी है।
इस किट की कीमत 250 रुपए है। आइ.सी.एम.आर. ने जांच के लिए भी एडवाइजरी जारी की है, जिसमें फिजूल जांच नहीं करने की सलाह दी गई है।
आईसीएमआर ने कोरोना के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) के महत्व पर जोर देते हुए कहा है कि जिन लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण हैं और जो जांच में पॉजिटिव पाये गए किसी मरीज के संपर्क में रह चुके हैं, उन्हें कोविड-19 की पुष्टि के लिए आरएटी की मदद से घर पर ही जांच करनी चाहिए।