ग्वालियर-चंबल अंचल

दूध के टेंकरों में लाकर बाप-बेटे बेचते थे शराब,मुरार पुलिस ने दबोचे


ग्वालियर।यूपी से शराब लाकर शहर में खपा रहे तस्कर पिता-पुत्र को मुरार थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एमएच चैराहे के पास बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब एक बजे गिरफ्तार की है। पुलिस को शराब तस्करों से एक लाख साठ हजार रुपए कैश के साथ ही 55 लीटर देसी शराब बरामद हुई है। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मुरार थाना प्रभारी अजय पवार ने बताया कि एमएच चैराहे के पास दो तस्कर द्वारा अवैध शराब लाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक जय किशन सिंह व एएसआई विश्राम सिंह के नेतृत्व में दो टीमें बनाई गई। दोनों ही टीमों पर एक दर्जन पुलिस जवानों को शामिल कर दबिश दी। जैसे ही तस्करों की नजर पुलिस पर पड़ी वह शराब के बोरे छोड़कर भागने लगे, लेकिन पहले से ही अलर्ट पुलिस जवानों ने दोनों को पकड़ लिया। उनके पास से मिली बोरियों को खोलकर चेक किया तो बोरियों में 119 क्वार्टर देसी मसाला और 128 क्वार्टर सफेद और 30 पैकेट रॉयल क्लासिक व्हिस्की, दो बोतल मैकनोडाल्ट की मिली। पुलिस ने शराब तस्करों की तलाशी ली तो उनके पास से 1 लाख 60 हजार 380 रुपए मिले। पुलिस ने शराब व नगदी जब्त कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बाप-बेटे ने सीखी शराब की तस्करी-पुलिस ने पकड़े गए तस्करों से पूछताछ की तो पता चला कि पकड़े गए तस्कर डालचंद्र कुशवाह पुत्र वैदरिया निवासी एमएच चैराहे के पास और उसका बेटा राजेंद्र कुशवाह है। साथ ही बताया कि वह काफी समय से शराब का कारोबार कर रहे थे।
यूपी से दूध के टैंकर में लाते थे शराब-पूछताछ में पकड़े गए तस्करों ने बताया है कि वह शराब की खेप यूपी से लाते थे और पकड़े ना जाए इसके लिए वह दूध के टैंकर का इस्तेमाल करते थे। जिससे पुलिस उन्हें ना पकड़ पाए। पुलिस ने जानकारी के आधार पर टैंकरों की पड़ताल भी शुरू कर दी है।
इस पूरे मामले में एसपी अमित सांघी का कहना है कि यूपी से शराब लाकर शहर में खपाने वाले बाप-बेटे को पकड़ा है। पकड़े गए तस्करों से नकदी के साथ ही शराब भी बरामद हुई है। पकड़े गए तस्करों से पूछताछ की जा रही है।और पुलिस ने इस रूट पर चलने बाले दूध के टेंकरों पर निगरानी बढा दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button