Uncategorized
बच्चों को मोबाइल की लत कर रही है घर से दूर
ग्वालियर। मोबाइल की लत अब बच्चों को परिवार से दूर कर रही है। यही वजह है, मोबाइल न मिलने से नाराज होकर बच्चे घर से भी भाग रहे हैं। उपनगर ग्वालियर का रहने वाला 14 वर्षीय किशोर घर से कोचिंग गया और लापता हो गया। उसकी तलाश की गई तो वह नागपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस के हाथ लगा। पूछताछ की तो पता लगा उसे मोबाइल चाहिए था।
पिता ने मोबाइल दिलाने से इंकार किया, इसलिए वह घर छोड़कर भाग गया। घटना बीती फरवरी की है लेकिन अपनी तरह का यह अकेला मामला नहीं है। पिछले साढ़े चार महीने में ऐसे 32 मामले सामने आए हैं, जिनमें मोबाइल न मिलने और परिजनों की डांट से नाराज होकर बच्चे घर से भाग गए। इसमें से कुछ में तो तत्काल सूचना मिलने पर पुलिस बच्चों तक पहुंच गई, लेकिन कुछ मामलों में पुलिस को दूसरे शहरों तक बच्चों के पीछे भागना पड़ा। पिछली साल ऐसे बच्चों की संख्या 59 थी।