सड़कों पर शाम को बढ़ा ट्रैफिक, पुलिस हुई सख्त, चालान किए
ग्वालियर,।अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरबाह लोग,संक्रमितों की संख्या कम होते ही सडको पर निकल पडते है। कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस की तमाम सख्ती के बाद भी शनिवार की शाम को सड़कों पर काफी ट्रैफिक नजर आया। एसपी अमित सांघी के निर्देश पर पुलिस को फिर सड़कों पर मोर्चा संभाल लिया। पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट लगाकर रोक-टोको अभियान शुरू कर दिया। पुलिस ने फोरव्हीलर में बैठकर तफरीह करने के लिए घर से निकले लोगों को रोककर घर से निकलने का कारण पूछा। केवल बीमार व दवाई का पर्चा होने पर छोड़ा। इसके साथ ही सवाल किए कि दवाई लेने के लिए एक व्यक्ति आ सकता है। दो से तीन लोगों की क्या जरूरत है। इस सवाल को सुनकर लोग गलती स्वीकार करने लगे। पुलिस ने जुर्माना वसूलकर ही छोड़ा।
छूट की अवधि समाप्त होते ही पुलिस ने दुकानों के शटर गिराएः सुबह 9 बजे के बाद पुलिस सड़कों पर आ गई। पुलिस ने पहले दुकानों को बंद कराया। सब्जी वालों को अघोषित मंड़ियों से खदेड़ना शुरू किया। बाजार बंद कराने के बाद पुलिस ने दोपहर 11 बजे से 1 बजे तक चेकिंग प्वाइंट लगाकर रोको-टोको अभियान चलाया। पुलिस के सड़कों की मौजूदगी के बाद सड़कों पर भी वाहनों की आवाजाही कुछ समय के लिए थम गई। शाम को फिर सड़कों पर ट्रैफिक नजर आने लगा। शाम 5 बजे से पुलिस को फिर सड़कों पर मोर्चा संभालना पड़ा। पुलिस के चालान की कार्रवाई शुरू करने के बाद ट्रैफिक कुछ कम हुआ।