संक्रमित कचरा फैंकने वालें,नही मानते निगम कमिश्नर के आदेश
ग्वालियर। शहर के ऐसे स्थल जहां पर लोग सुबह सैर के लिए जाते हैं, वहां पर कोरोना के संक्रमित मरीजों का कचरा फैंकने वाले अस्पतालों पर निगम का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से चुप्पी साधकर बैठा है। निगमायुक्त शिवम वर्मा ने निर्देश दिए थे कि कचरा फैंकने वालों को दिए गए नोटिस का संतोषजनक जबाब नहीं आने पर तत्काल जुर्माना सहित अन्य कार्यवाही की जाए। लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने कचरा फैंकने वाले किसी भी अस्पताल पर कार्रवाई नहीं की है।
कैंसर पहाड़ी पर संक्रमित कचरा फैंक रहे दो अस्पतालों की गाड़ियों को नगर निगम के कर्मचारियों ने पकड़ा था। एक अस्पताल के खिलाफ निगम के कर्मचारियों ने पुलिस में आवेदन भी दिया था। इसके साथ ही निगमायुक्त शिवम वर्मा ने दोनों अस्पतालों को नोटिस जारी किए थे। निगमायुक्त शिवम वर्मा ने नोटिस की समयसीमा निकलने के बाद सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डा. वैभव श्रीवास्तव को इन दोनों अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था, लेकिन समय सीमा निकल जाने के बाद भी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
संक्रणम फैलने का खतराः मेडिकल वेस्ट को इस प्रकार खुले में फैंकने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है। क्योंकि कचरा बीनने वालों के अलावा कई पशु भी इस कचरे के बीच पहुंचते हैं, बाद में यह पशु और कचरा बीनने वाले आबादी वाले क्षेत्रों में भी पहुंचते हैं। ऐसे में संक्रमित कचरे की चपेट में आने वाले लोग अन्य लोगों को भी संक्रमित कर सकते हैं। इसलिए मेडिकल वेस्ट को भस्मक(इंसीनेटर) में भेजा जाता है।
वर्जन-सहायक स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया था कि संक्रमित कचरा फैंकने वालों पर कार्रवाई की जाए। अगर अभी तक कार्रवाई नहीं की गई तो यह ठीक नहीं है, मैं स्वयं इस मामले को दिखवा लेता हूं।
-शिवम वर्मा, निगमायुक्त